TMBU : दोस्त की थी शादी, बदले में दे रहा था परीक्षा, वीक्षक को हुआ संदेह तो... Bhagalpur News

टीएनबी कॉलेज में हुई दूसरी पाली की परीक्षा में मूल छात्र आलोक रंजन के बदले परीक्षा दे रहा उसका दोस्त विशाल कुमार पकड़ा गया। आलोक की शादी थी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 12:24 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 01:22 PM (IST)
TMBU : दोस्त की थी शादी, बदले में दे रहा था परीक्षा, वीक्षक को हुआ संदेह तो... Bhagalpur News
TMBU : दोस्त की थी शादी, बदले में दे रहा था परीक्षा, वीक्षक को हुआ संदेह तो... Bhagalpur News
भागलपुर [जेएनएन]। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन और इससे जुड़े कॉलेजों का डर अब छात्रों को नहीं रह गया है। यही कारण है कि टीएनबी कॉलेज जैसे नामी कॉलेज में फर्जी छात्र परीक्षा देने की हिम्मत जुटा ले रहे हैं। स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में फर्जी छात्रों के बैठने का मामला लगातार जारी है।

हाल के दिनों में ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। टीएनबी कॉलेज में हुई दूसरी पाली की परीक्षा में मूल छात्र आलोक रंजन के बदले परीक्षा दे रहा उसका दोस्त विशाल कुमार पकड़ा गया। आलोक की शादी थी, इसलिए विशाल उसके बदले परीक्षा में बैठा था। वह एसडीएमवाय कॉलेज का छात्र है। बताया गया कि वीक्षक को उसके एडमिट कार्ड पर संदेह हुआ। जांच में विशाल ने गलती मान ली। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी