संगठन को मजबूत करने में जुटा जदयू, नीतीश कुमार को सीएम बनाने का संकल्प Bhagalpur News

जदयू ने विधानसभा क्षेत्रों में पंचायत सेक्टर व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती देने का काम पार्टी की ओर से किया जा रहा है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 01:39 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 01:39 PM (IST)
संगठन को मजबूत करने में जुटा जदयू, नीतीश कुमार को सीएम बनाने का संकल्प Bhagalpur News
संगठन को मजबूत करने में जुटा जदयू, नीतीश कुमार को सीएम बनाने का संकल्प Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। सबल सक्रिय बूथ अभियान के तहत महानगर जदयू की ओर से विधानसभा स्तरीय सेक्टर, बूथ अध्यक्ष और सचिवों का सम्मेलन वंशी झा लेन में आयोजित किया गया।

सम्मेलन की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी मो. सैफुद्दीन राइन ने की। क्षेत्रीय संगठन प्रभारी कुमार सनातन ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है। 2020 में नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाना है। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में पंचायत, सेक्टर व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती देने का काम पार्टी की ओर से किया जा रहा है। महानगर के प्रत्येक सेक्टर में 15 दिनों पर बैठक करना सुनिश्चित करें।

प्रदेश महासचिव विभूति प्रसाद गोस्वामी ने कहा कि वार्ड अध्यक्ष एवं सचिव कम से कम 11 सदस्यों की कमेटी का गठन शीघ्र करें। जल, जीवन, हरियाली, पर्यावरण संरक्षण को लेकर 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता जोर शोर से लग जाएं।

सम्मेलन में महानगर के सभी सेक्टर अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ के जिला एवं महानगर अध्यक्ष रजनीश कुमार, नूर हसन फरीदी, शेखर पांडेय, मो. मशी खान, अनिल सिंह, अभय कुमार सिंह, मो. मुमताज, गुरुचरण गुप्ता आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी