Immunity: कोरोना का डर, सेहत की चिंता, खूब गटक रहे ड्राई फ्रूट और फल, जानिए... आप क्‍या करें सेवन

Bhagalpur coronavirus update इम्युनिटी बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दे रहे शहरवासी। अपने हैसियत के अनुसार ड्राई फ्रूटस की कर रहे खरीदारी। छह से सात जिलों में भागलपुर से ड्राई फ्रूटस का कारोबार। दो से ढाई करोड़ का ड्राई फ्रूटस का कारोबार मार्च से पहले होता था।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 11:20 AM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 11:20 AM (IST)
Immunity: कोरोना का डर, सेहत की चिंता, खूब गटक रहे ड्राई फ्रूट और फल, जानिए... आप क्‍या करें सेवन
50 लाख से ज्यादा अभी बढ़ गया कारोबार।

जागरण संवाददाता, भागलपुर।  Bhagalpur coronavirus update: जिले में कोरोना के दूसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन संक्रिमत के आंकड़े में इजाफा हो रहा है। बच्चे, युवा से लेकर बुजुर्ग तक इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में शहरवासी सेहत को लेकर काफी चिंतित हो गए हैं। अब कपड़ा-सोना जगह लोगों को ध्यान इम्युनिटी बढ़़ाने पर ज्यादा है। बाजार में खाद्य सामग्री के साथ-साथ काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, खजूर जैसे ड्राई फ्रूट्स खरीद रहे हैं। फलों की।डिमांड भी काफी बढ़ गई है। इस कारण दुकानों में ड्राई फ्रूट्स की बिक्री में इजाफा हुआ है। लोग अपने हैसियत के अनुसार ड्राई फ्रूटस की खरीदारी कर रहे हैं।

नाइट कर्फ्यू में सभी तरह की दुकानें खुल गई है, सभी दुकानों का समय अलग-अलग निर्धारित किया गया है। कोरोना की वजह से कपड़ा और सराफा का कारोबार भी पटरी से उतर गया है। दोनों कारोबार की बिक्री कम गई है, लेकिन ड्राई फ्रूट्स का कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ा है। दरअसल, भागलपुर से बांका, गोड्डा, साहिबगंज, मुंगेर, खगडिय़ा, बांका सहित अन्य जिलों में ड्राई फ्रूटस का कारोबार होता है। मार्च की तुलना में अप्रैल के आखिरी दो सप्ताह से ड्राई फ्रूट का कारोबार बढ़ गया है। 50 लाख तक कि बिक्री बढ़ गई है। चिकित्सकों का भी मानना है कि ड्राई फ्रूटस इम्यूनिटी बढ़ाने में कारगर होता है।

पसंद आ रहा जूस और बेदाम शेक

कोल्ड ड्रिंक्स पेय पदार्थ को लोग ठंड मौसम को छोड़कर सेवन करते हैं। लेकिन, कोरोना महामारी के बाद लोग इससे तौबा करने लगे हैं। भागलपुर में गर्मी में हर दिन 15 से 20 लाख से ज्यादा कोल्ड ड्रिंक्स का कारोबार होता था। अभी यह कारोगबार दो से तीन लाख पर पहुंच गया है। वहीं, कई कंपनियों ने बेदाम शेक, पिस्ता बेदाम जूस और दूसरी तरह के जूस भी बाजार में उतारे हैं। इसकी बिक्री हो रही है।

कोरोना ने सराफा बाजार को प्रभावित किया है। कारोबार नहीं हो रहाहै। अभी 10 फीसद बिक्री हो रही है। -अनिल कड़ेल, उप सचिव जिला स्वर्णकार संघ।

कपड़ा और रेडीमेड होजरी कारोबार अछूता नहीं है। कोरोना के कारण ग्राहक कम आ रहे हैं। किराया, बिजली शुल्क, स्टाफ का वेतन को लेकर परेशानी हो रही है। अनलॉक-एक में कारोबार पटरी पर लौट रहा है। -अश्वनी जोशी मोंटी, सचिव, ईस्टर्न बिहार रेडीमेड एंड होजियरी एसोसिएशन।

कोल्ड ड्रिंक्स की डिमांड कम गई है। लोग ठंडा पीने से परहेज कर रहे हैं। इस कारण बिक्री कम हो रही है। इस मौसम में हर साल दस कैरेट से ज्यादा छोटा और बड़ा बिकता था। लेकिन, अभी एक से दौ कैरेट नहीं बिक रहे। -पप्पू कुमार, कोल्ड ड्रिंक्स बिक्रेता।

chat bot
आपका साथी