प्रायोगिक कोर्स की ऑनलाइन परीक्षा शुरू

भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में सोमवार से प्रायोगिक कोर्स की मौखिक परीक्षा शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:12 AM (IST)
प्रायोगिक कोर्स की ऑनलाइन परीक्षा शुरू
प्रायोगिक कोर्स की ऑनलाइन परीक्षा शुरू

भागलपुर। भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में सोमवार से प्रायोगिक कोर्स की मौखिक परीक्षा शुरू हो गई है। विभिन्न सेमेस्टरों एवं ब्रांचों की यह परीक्षा 16 जुलाई तक चलेगी।

पहले दिन द्वितीय, चतुर्थ और छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी ऑललाइन परीक्षा में शामिल हुए। द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने ऑनलाइन उपस्थित होकर डिजिटल डिजाइन लैब की मौखिक परीक्षा डॉ. धीरज सिन्हा की उपस्थित में दी। चतुर्थ सेमेस्टर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन ब्रांच के छात्र-छात्राओं ने माइक्रो प्रोसेसर इंटर फेसिग लैब की परीक्षा डॉ. सूरज द्वारा लिया गया। वहीं, चतुर्थ और छठे सेमेस्टर के कंम्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के विद्याíथयों की परीक्षा लेने में शिक्षक डॉ. तेजस्वनी, कविता, डॉ. संजय और डॉ. आर भट्टाचाचार्या लगे हुए थे।

संस्थान के निदेशक प्रो. अरविद चौबे ने कहा कि कोरोना संकट के बाद भी इस संस्थान में अध्ययनरत बच्चों के कॅरियर का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। उनकी पढ़ाई और परीक्षा समय पर पूरी हो इसके लिए सभी शिक्षक तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि अगस्त में संस्थान के बच्चों की नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी