एनपीएस के मुद्दे पर असिस्टेंट प्रोफेसरों ने कुलसचिव को घेरा

भागलपुर। पिछले पांच वर्षो से नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) समेत अन्य मांगों के साथ नए बैच के असिस्टेंट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Dec 2021 02:14 AM (IST) Updated:Fri, 17 Dec 2021 02:14 AM (IST)
एनपीएस के मुद्दे पर असिस्टेंट  प्रोफेसरों ने कुलसचिव को घेरा
एनपीएस के मुद्दे पर असिस्टेंट प्रोफेसरों ने कुलसचिव को घेरा

भागलपुर। पिछले पांच वर्षो से नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) समेत अन्य मांगों के साथ नए बैच के असिस्टेंट प्रोफेसरों ने कुलसचिव डा. निरंजन प्रसाद यादव का गुरुवार को घेराव किया। तय कार्यक्रम के अनुसार वे लोग कार्यालय कक्ष में धरना देने वाले थे, कितु कुलसचिव से शिक्षकों की सकारात्मक वार्ता के बाद धरना स्थगित कर दिया। घेराव के दौरान टीएनबी कालेज के शिक्षक नदारद रहे।

कुलसचिव ने शिक्षकों से एनपीएस समेत उनकी मांगों की अपडेट स्थिति के बारे में कर्मी को बुलाकर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे लोग सोमवार तक का समय दें। इस मसले पर छोटी-छोटी कमेटियां बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शिक्षकों ने प्रस्ताव दिया कि इस कार्य में यदि उन लोगों की आवश्यकता हो तो वे लोग कार्य ले सकते हैं। इस पर कुलसचिव ने मौखिक रूप से कार्य लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद वे इसकी अधिसूचना भी जारी कर देंगे।

एनपीएस मद में बकाया राशि जमा करने पर विवि दे निर्देश

शिक्षकों की तरफ से डा. मिथिलेश तिवारी ने कुलसचिव से कहा कि एनपीएस मद में कालेज की गलती से राशि नहीं काटी गई है। ऐसे में वर्षों का लाखों बकाया शिक्षकों के पास हो गया है। उन्होंने कुलसचिव से मांग की है कि विवि कालेजों को एक पत्र भेज निर्देश दे कि कालेज एनपीएस की बकाया राशि को शिक्षकों के वेतन से किस तरह काटेगा। उन लोगों ने एरियर की राशि शपथ पत्र लेकर देने की मांग की। साथ ही कहा कि इसी राशि से उनके एनपीएस के बकाए को समायोजित कर दिया जाए। इस पर कुलसचिव ने कहा कि इस संबंध में आगे बात की जाएगी। शिक्षकों ने कहा कि अब इस मामले को लेकर वे लोग सोमवार को अपडेट स्थिति की जानकारी लेने आएंगे। डा. आनंद शंकर ने कुलसचिव से मांग की है कि नवंबर माह का वेतन एनपीएस कटौती के साथ ही मिले। इस पर कुलसचिव ने निर्देश दिया है कि इस बार हर हाल में कटौती के साथ ही वेतन जारी किया जाए। इस मौके पर डा. मिथिलेश कुमार तिवारी, डा. आनंद शंकर, डा. विवेक कुमार हिद, डा. राधिका मिश्रा, डा. दिव्यानंद, डा. दीपक कुमार दिनकर, डा. इंदू कुमारी, डा. घनश्याम, डा. लोकेश, डा. सुमित कुमार, डा. मुर्शरफ हुसैन समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी