अस्पताल के बगल में बनेगा नया रेल थाना

रेलवे अस्पताल के पास नया रेल थाना भवन बनेगा। थाना भवन का निर्माण कार्य तीन फरवरी से शुरू हो जाएगा। थाना भवन जी प्लस टू (ग्राउंड सहित तीन तल्ला) होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 01:08 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 06:12 AM (IST)
अस्पताल के बगल में बनेगा नया रेल थाना
अस्पताल के बगल में बनेगा नया रेल थाना

भागलपुर। रेलवे अस्पताल के पास नया रेल थाना भवन बनेगा। थाना भवन का निर्माण कार्य तीन फरवरी से शुरू हो जाएगा। थाना भवन जी प्लस टू (ग्राउंड सहित तीन तल्ला) होगा। इसके ग्राउंड फ्लोर पर थाना, महिला और पुरुष हाजत और प्रभारी का ऑफिस होगा। वहीं, दो फ्लोर पर पुलिस पदाधिकारी और जवानों के रहने के लिए फ्लैट और बैरक होंगे। यह जानकारी गुरुवार को रेल एसपी आमिर जावेद ने भागलपुर रेल थाना के वार्षिक निरीक्षण में दी।

रेल एसपी ने अभियंता से भवन निर्माण को लेकर बातचीत भी की। रेल एसपी ने कहा कि भवन निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाएगा। थाना भवन पूरी तरह से भूकंपरोधी होगा। भवन का निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम करेगा। जीआरपी थाना के नए भवन के लिए राशि भी आवंटित कर दी गई है। नक्शा भी बनकर तैयार है।

..............

लंबित काडों को खंगाला, शराब नष्ट करने का निर्देश

रेल एसपी ने थानाध्यक्ष को लंबित काड को निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही साल भर में बरामद शराब को नष्ट करने का निर्देश दिया। प्लेटफार्म पर असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर और चौकसी बरतने का निर्देश दिया। मालखाना का निरीक्षण किया।

..............

chat bot
आपका साथी