राज्य सभा में उठा मुद्दा.... आखिर क्यों नहीं शुरू हुआ है भागलपुर से हवाई सेवा Bhagalpur News

राज्‍य सभा के जदयू सांसद कहकशां परवीन ने राज्‍यसभा में पूछा कि आखिर क्‍या कारण है कि भागलपुर से हवाई सेवा शुरू नहीं हुई है। इस प्रश्‍न पर मंत्री ने कुछ इस प्रकार के जवाब दिए।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 08:53 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 08:53 AM (IST)
राज्य सभा में उठा मुद्दा.... आखिर क्यों नहीं शुरू हुआ है भागलपुर से हवाई सेवा Bhagalpur News
राज्य सभा में उठा मुद्दा.... आखिर क्यों नहीं शुरू हुआ है भागलपुर से हवाई सेवा Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। राज्यसभा सदस्य कहकशां परवीन ने सदन में भागलपुर से हवाई सेवा शुरू नहीं होने का मामला उठाया। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी से पूछा कि क्या सरकार भागलपुर से देश के विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है। हवाई सेवा कब तक शुरू होगी। विमानपत्तन का निर्माण कब तक होगा। उन्‍होंने मंत्री से पूछा आखिर क्‍या कारण है कि भागलपुर से हवाई सेवा शुरू नहीं की जा सकी है।

इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि सरकार ने क्षेत्रीय वायु संपर्कता को प्रोत्साहित और किफायती बनाते हुए क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) प्रारंभ की है। आरसीएस उड़ान एक बाजार चालित प्रणाली है। इस योजना के अधीन एयरलाइनें मार्ग विशेष पर आवश्यक मांग एवं आपूर्ति का आकलन करती है। अपने आकलन के आधार पर समय-समय पर संचालित की जाने वाली बोली प्रक्रियाओं में भाग लेती है। कोई भी हवाई अड्डा, जो उड़ान योजना के अंतर्गत अवार्ड किए गए मार्गों में शामिल किया गया हो उस हवाई अड्डा को पुर्नउत्थान योजना के अंतर्गत शामिल किया जाता है। भागलपुर हवाई अड्डा आरसीएस दस्तावेजों में की सूची में दर्ज है। भागलपुर से जोडऩे के लिए किसी भी एयरलाइन ने बोली प्रस्तुत नहीं की है। भविष्य में बोली प्रक्रिया प्राप्त होती है तो उसपर दस्तावेजों के आधार पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी