आउटडोर में मरीजों से कर्मचारी मांग रहे पैसे

जेएलएनएमसीएच में दलालों का जमावड़ा तो है ही अब कर्मचारी भी मरीजों से इलाज के नाम पर पैसे ऐंठने लगे हैं। जानें हकीकत..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:17 PM (IST)
आउटडोर में मरीजों से कर्मचारी मांग रहे पैसे
आउटडोर में मरीजों से कर्मचारी मांग रहे पैसे

भागलपुर। जेएलएनएमसीएच में दलालों का जमावड़ा तो है ही अब कर्मचारी भी मरीजों से इलाज के नाम पर 50 से 100 रुपये तक ऐंठने लगे हैं। ताजा मामला आउटडोर ईएनटी विभाग में भी ढोरी पासवान से रुपये मांगने का है। रुपये नहीं देने पर उसे बिना इलाज कराए लौटना पड़ा।

अमरपुर थाना के ओरय निवासी ढोरी पासवान (61 वर्ष) भागलपुर में एक वरीय फिजीशियन के यहां कार्यरत है। उसे कान में दर्द और कम सुनाई देता है। चिकित्सक ने पत्र देकर अस्पताल के आउटडोर ईएनटी विभाग में इलाज के लिए भेजा। ढोरी ने रजिस्ट्रेशन भी करवाया। शनिवार को उक्त विभाग में मरीजों की संख्या एक सौ से भी ज्यादा थी। ढोरी पासवान को एक कर्मचारी ने कहा कि पचास रुपये दो जल्दी चिकित्सक से दिखा देंगे। ढोरी ने चिकित्सक का पत्र भी दिखाया लेकिन रुपये के आगे कर्मचारी ने चिकित्सक के पत्र में दिलचस्पी नहीं ली। ढोरी ने कर्मचारी से कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। कर्मचारी ने कहा यहां से चले जाओ। उक्त चिकित्सक ने निजी क्लीनिक में भेजकर ढोरी का इलाज करवाया। ईएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ. वरुण ठाकुर ने कहा कि मरीज से पैसे मांगने की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। फिर भी मैं इस मामले की जांच करूंगा।

chat bot
आपका साथी