ट्रेन में ही ट्रैफि¨कग की शिकार हो गई नाबालिग लड़की

मानव तस्कर लडकियों को जाल में फांस कर ला रहे है कटिहार सहित आस-पास के जिलों में।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 03:29 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 03:29 PM (IST)
ट्रेन में ही ट्रैफि¨कग की शिकार हो गई नाबालिग लड़की
ट्रेन में ही ट्रैफि¨कग की शिकार हो गई नाबालिग लड़की

कटिहार (जेएनएन)। फर्जी शादी के नाम पर कटिहार सहित सीमांचल के जिलों से नाबालिग लड़कियों युवतियों को यूपी के दलालों द्वारा मानव तस्करी कर शिकार बनाए जाने की घटना सामने आती रही है। अब ट्रैफिकर दूसरे राज्यों की लड़कियों को भी मानव तस्करी के जाल में फांस कर कटिहार सहित आस- पास के जिलों में ला रहे हैं। घरेलू नौकरानी के रूप में प्रताड़ित होकर अपने मालिक के घर से भाग बंगाल जाने के लिए दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुई एक नाबालिग लड़की को यूपी के एक युवक ने झांसा देकर जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के लोहारपट्टी में एक घर में बंद कर रखा। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एक नाबालिग लड़की को कमरे में बंद कर रखे जाने की सूचना मिलने पर स्वंयसेवी संस्था भूमिका विहार के सदस्यों ने चाइल्ड लान को इसकी जानकारी दी। संस्था के सदस्यों ने लड़की को मुक्त करा चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। आरोपित युवक यूपी के सुल्तानपुर निवासी शरद सोनी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछ-ताछ कर रही है। बरामद 12 वर्षीय लड़की अपने गृह जिले का नाम नहीं बता पा रही है। चाइल्ड लाइन द्वारा पूछताछ में बरामद लड़की ने बताया कि उसके बहनोई ने दिल्ली में घरेलू नौकर के रूप में उसे बेच दिया था। घर का काम कराने के नाम पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। प्रताड़ना से तंग आकर 11 नवंबर को वह भाग कर दिल्ली स्टेशन पर कटिहार जाने वाली ट्रेन में बिना टिकट बैठ गई। इसी बोगी में कानपुर स्टेशन पर सवार हुए युवक शरद ने अकेला पाकर बंगाल पहुंचाने का झांसा देकर कटिहार स्टेशन पर उतार लिया। दो दिनों तक उसे एक कमरे में बंद कर रखा गया। लड़की अपने पिता का नाम रूपेंद्र भांगरा तथा घर नंदग्राम ही बता पा रही है। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है। कोढ़ा पुलिस ने इस संबंध में बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। छानबीन के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

...

कोट:

नाबालिग लड़की को घर में बंद कर रखे जाने की सूचना पर संस्था के सदस्यों ने चाइल्ड लाइन के सहयोग से मुक्त कराया। इस मामले में एक आरोपित यूपी निवासी युवक को पुलिस के हवाले किया गया। चाइल्ड लाइन द्वारा बरामद लड़की को पूर्णिया बालिका गृह भेजा गया है। ट्रेन में अकेली पाकर यूपी के युवक ने झांसा देकर नाबालिग को ट्रैफि¨क का शिकार बनाया।

शिल्पी ¨सह, निदेशक भूमिका विहार।

chat bot
आपका साथी