मुंगेर में पकड़ी गई मिनी गन फैक्ट्री, भारी मात्रा में समान बरामद, एक गिरफ्तार

मुंगेर में चल रही मिनी गन फैक्‍टी को पुलिस ने पकड़ा है। इसका संचालन शामपुर ओपी क्षेत्र के ऋषिकुंड भेलवा पहाड़ जंगल में हो रहा था। स्थल से निर्मित पिस्टल अर्ध निर्मित पिस्टल मैगजीन सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है ।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 10:15 PM (IST)
मुंगेर में पकड़ी गई मिनी गन फैक्ट्री, भारी मात्रा में समान बरामद, एक गिरफ्तार
मुंगेर में चल रही मिनी गन फैक्‍टी को पुलिस ने पकड़ा है।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। शामपुर ओपी क्षेत्र के ऋषिकुंड भेलवा पहाड़ जंगल से शामपुर ओपी थाना की पुलिस एवं जमालपुर एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उछ्वेदन कर भारी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल, देशी पिस्तौल, मैग्जीन सहित अबैध समान बनाने की सामग्री बरामद की है एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडे ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि ऋषिकुंड भेलवा पहाड़ जंगल में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है । त्वरित कारवाई कर शामपुर ओपी प्रभारी पप्पन कुमार, जमालपुर एसटीएफ की टीम सहित बिहार पुलिस के जबानों के द्वारा छापेमारी की गई। अवैध रूप से हथियार बनाते हुए शामपुर ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी रामभज्जू सिंह के पुत्र अखिलेश सिंह उर्फ कारू सिंह को गिरफ्तार किया गया । स्थल से निर्मित पिस्टल अर्ध निर्मित पिस्टल मैगजीन सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है । पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ भी कर रही है। 

क्या-क्या सामान हुए बरामद -

निर्मित देशी पिस्टल 13, अर्धनिर्मित देसी पिस्टल 17, मैगजीन 26, बेश मशीन 18, हैंड बेश मशीन 7, अर्ध निर्मित बैरल 17, गोली 8, मोबाइल 2 के अलावे चौड़ा रेती, गोल रेती, गोल स्प्रिंग, चौड़ा गोल स्प्रिंग, हेक्सा ब्लेड, साइकिल फ्रेम, हथौड़ी, बैटरी, टॉर्च, लाइट, छेनी आदि सामान बरामद किया गया है ।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

शामपुर ओपी क्षेत्र के ऋषिकुंड भेलवा पहाड़ जंगल से शामपुर ओपी थाना की पुलिस एवं जमालपुर एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर गुप्त सूचना के आधार पर मिनी गन फैक्ट्री में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ विशेष बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है।

chat bot
आपका साथी