आउटडोर में बिना इलाज के ही वापस लौटे कई मरीज

तीन दिनों तक आउटडोर सेवा बंद होने की वजह से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मरीजों की भीड़ लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 01:18 AM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 01:18 AM (IST)
आउटडोर में बिना इलाज के ही वापस लौटे कई मरीज
आउटडोर में बिना इलाज के ही वापस लौटे कई मरीज

भागलपुर। तीन दिनों तक आउटडोर सेवा बंद होने की वजह से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएमएनसीएच) में बुधवार को मरीजों की लंबी कतार लग गई। भीड़ ज्यादा होने की वजह से लाइन बाहर तक पहुंच गई। रजिस्ट्रेशन में देरी होने पर मरीजों ने हंगामा भी किया। हालांकि, सुरक्षा गार्डो ने समझा-बुझाकर शात कराया। रजिस्ट्रेशन में देरी की वजह से कई मरीज इलाज कराने से वंचित रह गए। 1600 मरीजों का हुआ निबंधन

अस्पताल में बुधवार को आउटडोर में 1600 मरीजों का निबंधन हुआ। जबकि, इलाज कराने लगभग दो हजार के आसपास मरीज पहुंचे थे। पीरपैंती के रामस्वरूप प्रसाद ने बताया कि वह बेटे का इलाज कराने पहुंच थे, लेकिन रजिस्ट्रेशन में देरी की वजह से इलाज नहीं करा सके। वहीं, नवगछिया से आए रामपुकार, पीरपैंती के सुमन झा और बांका के सुनील सहित अन्य को भी वापस लौटना पड़ा। 14 सौ के करीब पहुंचते हैं मरीज

जेएलएनएमसीएच में प्रतिदिन औसतन 13 से 14 सौ मरीज आउटडोर में इलाज कराने पहुंचते हैं। सुबह 8.30 बजे से रजिस्ट्रेशन होता है। आउटडोर में चिकित्सक पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक मरीजों का इलाज करते हैं, वहीं दूसरी पाली में शाम चार बजे से डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हैं।

chat bot
आपका साथी