JLNMCH : एमसीआइ की टीम के आने की सूचना पर भागीभागी पहुंचीं डॉक्टर

दो सप्ताह पूर्व से ही एमसीआइ टीम के आने प्रतिक्षा की जा रही थी। करीब साढ़े 11 बजे अचानक टीम के सदस्य मेडिकल कॉलेज आ गई। चिकित्सकों को इसकी सूचना दी गई थी। फ‍िर भी

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 04:19 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 04:19 PM (IST)
JLNMCH : एमसीआइ की टीम के आने की सूचना पर भागीभागी पहुंचीं डॉक्टर
JLNMCH : एमसीआइ की टीम के आने की सूचना पर भागीभागी पहुंचीं डॉक्टर

भागलपुर [जेएनएन]। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम के आने की सूचना पर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के गायनी विभाग की अध्यक्ष डॉ. उषा कुमारी भागीभागी आईं। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। एमसीआइ की टीम जा चुकी थी। टीम 100 सीटों की स्थायी मान्यता को लेकर निरीक्षण करने आई थी। टीम में गांधीनगर मेडिकल कॉलेज गायनी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विपिन चंद्र नायक और सफई मेडिकल कॉलेज पीएसएम के विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार शामिल थे।

दो सप्ताह पूर्व से ही एमसीआइ टीम के आने प्रतिक्षा की जा रही थी। करीब साढ़े 11 बजे अचानक टीम के सदस्य मेडिकल कॉलेज आ गई। चिकित्सकों को इसकी सूचना दी गई। बताया गया कि डॉ. उषा पटना से शाम करीब पांच बजे आई तब तक टीम जा चुकी थी। मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार हैदराबाद आंख की जांच करवाने गए हुए हैं। टीम ने उन्हें भी अनुपस्थित कर दिया। डॉ. मनोज कुमार सहित कई अनुपस्थित किए गए।

टीम के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों का फिजीकल वेरीफिकेशन किया। 100 सीटों के लिए पूर्व किए निरीक्षण में टीम ने शिक्षकों और आइआइटीवी एक्सरे मशीन की कमी का उल्लेख किया था। कमियों को पूरा किया गया या नहीं यह देखने आइ थी। चूंकि एक्सरे मशीन की कीमत तकरीबन 25 लाख है अत: सरकार उसे खरीदी नहीं है। दूसरी तरफ चिकित्सक इसे आउटडेटेड एक्सरे मशीन बता रहे हैं, जो 20 वर्ष पहले चलता था। अब इससे बेहतर आधुनिक एक्सरे मशीन आ गई है। मेडिकल कॉलेज में 17.43 फीसद शिक्षकों की कमी है। लेकिन निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने से 19 फीसद चिकित्सकों की कमी हो गई।

टीम के सदस्यों ने विभागों का निरीक्षण नहीं किया। पांच घंटे में वापस चली गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार सिन्हा और अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने टीम द्वारा मांगे गए कागजात दिखाए।

chat bot
आपका साथी