भागलपुर रेलवे जंक्शन पर धू-धू कर जलीं यार्ड में लगने वाली मशीनें और पार्ट्स

Bhagalpur Railway Junction भागलपुर के यार्ड में नई पीट लाइन और सीक लाइन के लिए मंगाया गया था पार्टस। इसमें आग लग जाने से लाखों रुपये का पार्टस जलकर राख हो गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 29 Mar 2021 08:04 AM (IST) Updated:Mon, 29 Mar 2021 01:11 PM (IST)
भागलपुर  रेलवे जंक्शन पर धू-धू कर जलीं यार्ड में लगने वाली मशीनें और पार्ट्स
आग लगने से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Railway Junction: भागलपुर जंक्शन के रेलवे यार्ड में रविवार की देर शाम लाखों रुपये का पार्टस जलकर राख हो गया। आग सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर, आग की सूचना पर यार्ड के अधिकारी और आरपीएफ भी पहुंची। घटना की जानकारी मालदा रेलमंडल मुख्यालय को दी। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है। दरअसल, भागलपुर में एलएचबी कोच (लिंक हॉफमेन बुश) वाले रैक के मेंटनेंस के लिए हाईटेक यार्ड बन रहा है। यह काम  डब्ल्यूपीओ एजेंसी करा रही है। कुछ समय के लिए यहां अफरातफरी मच गई। अधिकारी भी दहशत में आ गए थे।

इसमें नई तकनीक की मशीनें  लगाई जा रही है। इसके निर्माण पर 45 करोड़ खर्च होना है। इस पिट लाइन का काम अंतिम चरण में है। इसलिए ट्रेन रैक के रखरखाव के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगाने का काम चल रहा। दो दिन पहले लगने वाले पार्ट्स यू क्रेन भागलपुर पहुंचा था। उसे ट्रक से उतारने के बाद ढक दिया गया था। जहां पर घटना हुई है उसके पास से ही अवैध तरीके से लोग आवाजाही करते हैं। इस बीच रविवार की शाम कोई राहगीर जलती हुई बीड़ी प्लासिटक पर फेंक दिया। इसके बाद आग पकड़ ली। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। बस स्टैंड के पास कुछ लोगों से घटना की जानकारी ली जा रही है।

वाइ फाई केबल जला

मुंदीचक डिक्शन रोड में संमत की चिंगारी से वाई फाई केबल में आग लग गई। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। पुलिस की सक्रियता से बिजली तार में आग लगने से बाल-बाल बचा। इस बीच अन्‍य जगहों से भी आग लगने की सूचना मिली है। हालांकि विशेष कहीं से नुकसान होने की सूचना नहीं है।

chat bot
आपका साथी