Top Bhagalpur News of the day, 08th September 2019, पुलिसकर्मी को पीटा, महिला की हत्या, भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन

Top Bhagalpur News of 08th September 2019। भागलपुर की टॉप Top Three खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 03:01 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 06:30 PM (IST)
Top Bhagalpur News of the day, 08th September 2019, पुलिसकर्मी को पीटा, महिला की हत्या, भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन
Top Bhagalpur News of the day, 08th September 2019, पुलिसकर्मी को पीटा, महिला की हत्या, भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन

भागलपुर [जेएनएन]। 08th September 2019 को जिले की कुछ महत्‍वपूर्ण खबरें।

पुलिसकर्मी को पीटा

बगैर हेलमेट पहने स्कूटी चालक को रोकना पुलिस को महंगा पड़ गया। स्कूटी चालक और उसके साथियों ने महिला सिपाही शालिनी कुमारी के साथ अभद्रता की। सहायता के लिए आए टै्रफिक सिपाही सूर्य संगम कुमार को भी पीट दिया और चलते बने। घटना रानी लक्ष्मीबाई चौक पर शनिवार दोपहर को हुई। हमलावरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। ट्रैफिक डीएसपी रत्न किशोर झा ने कहा कि आरोपितों की पहचान की जा रही है। बरारी पुलिस चौकी में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चौक पर पुलिस बाइक सवारों के हेलमेट चेक कर रही थी। इसी दौरान एक बिना हेलमेट स्कूटी सवार युवक को महिला सिपाही ने हाथ देकर रोका। वह काली शर्ट पहने हुए था। स्कूटी रोकते ही वह महिला सिपाही पर भड़क गया। कहा कि उसके स्कूटी के अंदर हेलमेट है, लेकिन महिला सिपाही ने उसे नहीं जाने दिया। इसी विवाद में उसने महिला सिपाही के साथ अभद्रता की। वहां मौजूद ट्रैफिक सिपाही सूर्य संगम कुमार पहुंचे। उन्होंने जब युवक को रोका तो वह वहां मौजूद अपने साथियों के साथ सिपाही से उलझ गए और कुछ लोगों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी।

महिला की हत्‍या

नवगछिया अंतर्गत रंगरा ओपी थाना क्षेत्र में एक लाख रुपये दहेज नहीं देने पर महिला की हत्या कर दी गई। मृत महिला रंगरा चौक ओपी क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सौरभ यादव की पत्नी नैना देवी (22) थी। इस संबंध में मृत महिला के चाचा खगडिय़ा जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के खैराडीह निवासी सुनील यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सुनील ने पुलिस को बताया कि ढाई वर्ष पूर्व भवानीपुर निवासी सौरभ यादव के साथ नैना देवी की शादी हुई थी। शादी में उपहार स्वरूप मोटरसाइकिल और जेवर दिए थे। शादी के बाद बराबर सुसराल वाले दहेज की मांग करते थे। छह माह बाद 50 हजार रुपये की भैंस दी गई। फिर भी नैना को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता रहा। बाद में वे एक लाख रुपये दहेज मांगने लगे और नहीं देने पर प्रताडि़त करने लगे।

भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन

दशहरा और दिवाली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच पूजा स्पेशल चलाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन कर दिया गया है। अभी भागलपुर से किऊल के बीच अभी कोई ठहराव नहीं दिया गया है। पर, परिचालन शुरू होने के एक सप्ताह पहले जमालपुर में ठहराव दिया जाएगा। पूजा स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से तीन से 31 अक्टूबर तक हर गुरुवार की शाम 6.35 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 1.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, भागलपुर से चार अक्टूबर से एक नंवबर तक हर शुक्रवार को शाम 5.25 बजे चलेगी और शनिवार को 2.10 बजे दोपहर में आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि 29 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहा है। इसके पंद्रह दिन बाद दिवाली है और कुछ दिन बाद छठ। इन सभी त्योहारों में नई दिल्ली से हजारों परिवार अपने घर पहुंचते है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ही स्पेशल ट्रेन का परिचालन हो रहा है। इसके चलने से इसके चलने से त्योहार में घर आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

chat bot
आपका साथी