उपचुनाव में बिखर गया महागठबंधन, एनडीए प्रत्याशियों की होगी जीत: JDU

बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। पटना से कई दिग्गज तारापुर विधानसभा कूच कर रहे हैं। जनसंपर्क और आम सभाओं का दौर जारी है। यही नहीं अब पार्टी नेता लगातार विपक्षियों पर निशाना साध रहे हैं। जदयू नेता हुलेश मांझी ने महागठबंधन पर हमला बोला...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 04:21 PM (IST)
उपचुनाव में बिखर गया महागठबंधन, एनडीए प्रत्याशियों की होगी जीत: JDU
तारापुर उपचुनाव के लिए जाते समय जदयू नेता हुलेश मांझी ने का जुबानी हमला...

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई)। बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021: 'महागठबंधन पूरी तरह बिखर गया है। महागठबंधन के तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे में एनडीए उम्मीदवार दोनों स्थानों पर भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं।' उक्त बातें राज्य महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य हुलेश मांझी ने मंगलवार को चकाई में कही। वे चुनाव प्रचार के क्रम में सोमवार को तारापुर जा रहे थे। मांझी ने कहा कि महागठबंधन के तीन-तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राजद, कांग्रेस और राजद के बागी नेता तेज प्रताप यादव ने दोनों स्थानों पर अपना उम्मीदवार उतारकर महागठबंधन को बिखेर दिया है, जबकि एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती से दोनों स्थानों पर चुनाव लड़ रही है।

दोनों स्थानों पर पार्टी के उम्मीदवार भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं। चिराग पासवान द्वारा तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उम्मीदवार दिए जाने के संबंध में कहा कि लोजपा पूरी तरह बिखर चुकी है। लोजपा का बिहार में कोई जनाधार नहीं बचा है। लोजपा उम्मीदवारों से एनडीए प्रत्याशियों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव संतोष कुशवाहा, ई विजय कुशवाहा, कौशल कुमार, स्थानीय जदयू नेता धर्मेंद्र रजक , राजेश मरांडी, संजय दास, राजेश दास , श्रवण दास, पवन दास, मंटू कुमार, ललन दास, पप्पू दास, पप्पू तुरी , राजकुमार मोहाली , जितेंद्र हांसदा आदि मौजूद थे। इससे पहले चकाई चौक पर धर्मेंद्र रजक के नेतृत्व में महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया।

गौरतलब हो कि बिहार की दो विधानसभा सीटों पर विधायकों के निधन के बाद उपचुनाव 30 अक्टूबर को होने हैं। इसको लेकर बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तेज है। महागठबंधन से कांग्रेस और राजद दोनों पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। तारापुर विधानसभी सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों में हलचल तेज है क्योंकि इस सीट को जदयू अपना गढ़ मानती है। यही वजह है कि पटना से कई दिग्गज तारापुर के लिए सबसे पहले कूच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी