13 करोड़ की समझौते राशि पर 1943 मुकदमें निपटाए गए

राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को भागलपुर नवगछिया और कहलगांव में 13 करोड़ 56 लाख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 01:56 AM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 01:56 AM (IST)
13 करोड़ की समझौते राशि पर 1943 मुकदमें निपटाए गए
13 करोड़ की समझौते राशि पर 1943 मुकदमें निपटाए गए

भागलपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को भागलपुर, नवगछिया और कहलगांव में 13 करोड़ 56 लाख, 83 हजार 27 रुपये की समझौता राशि पर 1943 मुकदमे निपटाए गए। दोनों पक्षों से जुटे लोगों ने राजीखुशी से समझौता कर अपने मुकदमे समाप्त कराए।

इससे पूर्व अपने उद्घाटन भाषण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि यही वो अदालत है जहां दोनों पक्षों की जीत होती है। किसी पक्ष की हार नहीं होती। राजीखुशी से दोनों पक्ष समझौता कर अपने मुकदमे समाप्त कराते हैं और गले लग घर वापस जाते हैं। आज की राष्ट्रीय लोक अदालत दोनों पक्षों को फिर मौका दिया है। विकास को और गति तभी मिलेगी जब व्यर्थ के मुकदमे से मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर डीएम प्रणव कुमार ने पंच परमेश्वर का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत को मुकदमे खत्म कराने का सुनहरा मौका बताया।

इस दौरान प्रथम एडीजे विनोद कुमार तिवारी, पंचम एडीजे दीपांकर पांडेय, डालसा सचिव प्रबल दत्ता, एडीजे तृतीय प्रीति वर्मा, प्रभारी सीजेएम रुंपा कुमारी, डीबीए अध्यक्ष अभयकांत झा समेत कई न्यायिक पदाधिकारी और न्यायिक कर्मचारी उपस्थित थे। इन मुकदमों के ज्यादा पहुंचे थे पक्षकार

धन वसूली वाद, श्रम विवाद, बैंक लोन, बिजली-पानी बिल के मामले, वैवाहिक विवाद, शमनीय मामलों के मुकदमे पूर्व वाद, आपराधिक शमनीय मामले, राजस्व, भूमि अधिग्रहण, सेवा लाभ, अन्य दीवानी मुकदमे की सुनवाई, निगम, सेवा लाभ, राजस्व, श्रम, बीएसएनएल, मोटर दुर्घटना दावा के मुकदमें समाप्त कराने को अधिक संख्या में पक्षकार पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी