30 जुलाई को लगेगा लोक व बाल संवाद अदालत

भागलपुर । षष्ट्म अपर जिला एवं सला 9यायाक्वाीश सह सचिव जिला विक्विाक सेवा प्राक्विाकार राकेश मालवीय

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 03:29 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 03:29 AM (IST)
30 जुलाई को लगेगा लोक व बाल संवाद अदालत

भागलपुर । षष्ट्म अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश मालवीय ने गुरुवार को बताया कि आगामी 30 जुलाई को कैंप व सेंट्रल जेल में लोक अदालत तथा खंजरपुर कटहलबाड़ी स्थित बाल सुधार गृह में बाल संवाद अदालत का आयोजन किया गया है। जबकि 13 अगस्त को व्यवहार न्यायालय परिसर में बैंक से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जेल लोक अदालत में दो बैंच बनाए गए हैं। सेंट्रल जेल में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (नौ) रचना राज व अधिवक्ता ज्ञान मोहन प्रसाद लाल, कैंप जेल में प्रधान मजिस्ट्रेट (रेलवे कोर्ट) व अधिवक्ता वीणा कुमारी दास तथा बाल सुधार गृह में आयोजित बाल संवाद अदालत की बैंच में आरआर रमण, प्रधान मजिस्ट्रेट जेजे बोर्ड, भागलपुर, जेजे बोर्ड सदस्य विनीता सिन्हा व सदस्य अशोक कुमार सिंह को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी