Coronavirus Munger Update : आज बफर जोन के लोगों की होगी जांच, जिला सीमा पर होंगे सैनिटाइज्ड

Coronavirus Munger News Update कोरोना के खिलाफ चल रही जंग का नेतृत्व कर रही प्रमंडलीय आयुक्त ने लगातार वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्‍होंने कई निर्देश दिए।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 09:56 AM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 05:54 PM (IST)
Coronavirus Munger Update : आज बफर जोन के लोगों की होगी जांच, जिला सीमा पर होंगे सैनिटाइज्ड
Coronavirus Munger Update : आज बफर जोन के लोगों की होगी जांच, जिला सीमा पर होंगे सैनिटाइज्ड

मुंगेर, जेएनएन। Coronavirus Munger News Update : कोरोना संकट से जूझ रहे मुंगेर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर नजर रखने के लिए जहां जिला प्रशासन जिला की सीमा पर बैरेकेडिंग और सीसीटीवी कैमरा लगवाने की तैयारी में है। वहीं, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर के लोगों को राहत देने के लिए पहल की है। सांसद की ओर से भागलपुर-मुंगेर की सीमा पर अवस्थित घोरघट पुल पर सैनिटाइजर टनल लगवाया गया। अब जिला की सीमा में प्रवेश करते ही लोग पूरी तरह से सैनिटाइज्ड हो जाएंगे। मुंगेर जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहन टनल से होकर गुजरेंगे। जिससे वाहन सैनिटाइज्ड हो जाएगा।

प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने लगातार दसवें दिन कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। प्रमंडलीय आयुक्त ने जमालपुर नगर परिषद के बफर जोन में शामिल वार्ड संख्या 10, 11, 12, 24, 25, 26 में लाक्षणिक एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों कोरोना जांच पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन के पुरुषोत्तम ने प्रमंडलीय आयुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि बफर जोन में शामिल वार्ड 10, 11, 12 के लिए बगाली दुर्गा स्थान तथा 24, 25, 26 के लिए रेलवे स्कूल नंबर दो में जांच किया जाएगा। 

मुंगेर सदर, मुंगेर शहरी और अन्य प्रखंडों में किए जा रहे स्वास्थ्य सर्वेक्षण से प्राप्त लाक्षणिक एवं अन्य कोरोना संदिग्धों का परीक्षण गोइनका धर्मशाला में अपराह्न 04 बजे से किया जाएगा। अन्य प्रखंडों के लाक्षणिक व्यक्तियों को एबुलेंस द्वारा गोयनका में लाने पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जमालपुर नगर परिषद एवं मुंगेर नगर निगम एवं अन्य प्रखंडों में उक्त सूचना को माईकिंग द्वारा प्रचार करने के लिए जमालपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और नगर आयुक्त को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त दोनों पदाधिकारियों को ब्लीचिंग पाउडर एवं सैनिटाइज्ड का कार्य नियमित रूप से करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में डीआइजी मनुमहराज, डीएम राजेश मीणा, एसपी लिपि सिंह, नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री, आयुक्त के सचिव जैनेंद्र कुमार, एडीएम विद्यानंद सिंह, डीडीसी संजय कुमार, सिविल सर्जन के. पुरूषोत्तम, उप निदेशक जनसंपर्क दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।

मुंगेर-लखीसराय की सीमा पर पहुंचे डीएम-एसपी

मुंगेर जिला में प्रवेश करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। बिना जांच के किसी को भी जिला की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला में दूसरे राज्य एवं जिला से आने वालों की जांच को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने निर्देश दिए थे। प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश के आलोक में डीएम राजेश मीणा, एसपी लिपि सिंह जिला की सीमा पर पहुंचे। डीएम और एसपी ने सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा, एएसपी हरिशंकर और हेमजापुर ओपीध्यक्ष सुनी कुमार सहनी से मुंगेर-लखीसराय सीमा पर विधि-व्यवस्था की जानकारी ली।

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। बुधवार को मधेपुरा के एक संक्रमित समेत कुल 37 पॉजिटिव मामले मिले हैं।

chat bot
आपका साथी