सम्मान की वापसी के लिए भूस्टा प्रोफेसर के साथ मिल लड़ेगा कानूनी लड़ाई

मारवाड़ी कॉलेज में प्रशिक्षु जिला सहायक पदाधिकारी वैभव चौधरी तथा इनके अंगरक्षकों ने अकारण प्रो. आरके चौधरी के साथ मारपीट किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Mar 2018 04:09 PM (IST) Updated:Tue, 27 Mar 2018 04:09 PM (IST)
सम्मान की वापसी के लिए भूस्टा प्रोफेसर के साथ मिल लड़ेगा कानूनी लड़ाई
सम्मान की वापसी के लिए भूस्टा प्रोफेसर के साथ मिल लड़ेगा कानूनी लड़ाई

भागलपुर। भूस्टा कार्यकारिणी की बैठक ओल्ड पीजी कैंपस स्थिति कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रो. डीएन राय ने किया। इसमें मारवाड़ी कॉलेज में प्रोफेसर एवं प्रशिक्षु आइएएस वैभव चौधरी के साथ हुई घटना पर गंभीरता से विचार किया गया। सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि इस घटना से शिक्षक समुदाय खुद को अपमानित महसूस कर रहा है। अपने सम्मान को वापस पाने के लिए संघ पीड़ित प्रोफेसर के साथ मिल कर कानूनी लड़ाई लड़ेगा।

मारवाड़ी कॉलेज में प्रशिक्षु जिला सहायक पदाधिकारी वैभव चौधरी तथा इनके अंगरक्षकों ने अकारण प्रो. आरके चौधरी के साथ मारपीट किया। मारवाड़ी कॉलेज शिक्षक संघ और डॉ. आरके चौधरी न्यायालय में मुकदमा दर्ज करने वाले है। इन दोनों को भूस्टा अपना समर्थन देता है। इस लड़ाई को लड़ने में संघ शिक्षक के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। घटना के खिलाफ विवि के सभी कॉलेजों में कलमबंद हड़ताल किया जाएगा।

वहीं, बैठक में निर्णय लिया गया कि यूजीसी द्धारा घोषित वेतनमान लागू कराने के लिए कठोर व निर्णायक लड़ाई संघ लड़ेगा। एसएम कॉलेज की सचिव प्रो. माला सिन्हा के मौखिक सूचना पर कॉलेज का संगठन विधटन कर दिया गया है। 18 अप्रैल को यहां फिर से संगठन का गठन कर लिया जाएगा। विवि के शिक्षकों को कई माह से वेतन नहीं मिला है। जल्द वेतन देने की मांग को लेकर संगठन के लोग वीसी से मिल कर इसका निदान निकालने का प्रयास करेंगे। साथ ही शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति की प्रकिया को जल्द से जल्द आरंभ करने के लिए कुलपति पर दबाव बनाया जाएगा। मुंगेर विवि के गठन के बाद दोनों जगह के शिक्षकों को विवि चयन करने की अवसर मिले। साथ ही मारवाड़ी कॉलेज से स्थानान्तरित शिक्षकों का तबादला वापस लेने और भूस्टा की अगली बैठक 18 अप्रैल को करने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर महासचिव प्रो. डा. जगधर मंडल, प्रो. भगवान सिंह, प्रो. प्रभात कुमार राय, प्रो. अरविंद साह, प्रो. वेद व्यास मुनी, प्रो. सुधीर सिंह, प्रो. रमण सिन्हा, प्रो. राजीव कुमार सिंह, प्रो. पीके पांडे, प्रो. आरके चौधरी समेत कई शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी