Lakhisarai: चुनाव प्रभावित करने वालों पर शिकंजा, बाहुबली जीवन यादव सहित सात लोग फिर जिला बदर

लखीसराय प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित दागियों बाहुबली को चिह्नित कर लिया गया है। एसपी की अनुशंसा पर एक बार फिर सात लोगों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 09:58 PM (IST)
Lakhisarai: चुनाव प्रभावित करने वालों पर शिकंजा, बाहुबली जीवन यादव सहित सात लोग फिर जिला बदर
लखीसराय प्रशासन ने एक बार फिर जिले के सात लोगों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है।

लखीसराय, जेएनएन। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी कार्य योजना के तहत तैयारी में जुटा हुआ है। विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित दागियों, बाहुबली एवं वोट के कथित सफेदपोश ठेकेदारों को पुलिस प्रशासन द्वारा चिह्नित कर लिया गया है। मतदान दिवस के दिन ये सभी चिह्नित व्यक्ति पुलिस प्रशासन के रडार पर रहेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की अनुशंसा पर एक बार फिर जिले के सात लोगों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है। इससे पहले डीएम ने 19 लोगों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की थी। जिलाधिकारी के ओएसडी सह डीपीआरओ ब्रजेश विकल ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 143 लोगों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें 39 वैसे व्यक्ति को चिह्नित किया गया है जो थानों में हाजिरी लगाएंगे। मतदान को प्रभावित होने की संभावना के मद्देनजर 26 व्यक्ति के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है। 78 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा अनुमंडल पदाधिकारी से की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी जिला प्रशासन द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई लगातार की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के बाहुबली दियारा पिपरिया निवासी जीवन यादव, दियारा पिपरिया के ही कन्हैया सिंह, लाल दियारा निवासी पंकज सिंह, सूर्यगढ़ा के रामपुर चौकरा निवासी संजय सिंह, बड़हिया वार्ड नंबर 10 नागवती स्थान निवासी रामहरे उर्फ सुंति ङ्क्षसह, नगर पंचायत बड़हिया की पूर्व अध्यक्षा बसंती देवी के बाहुबली पति पवित्तर राम, चानन थाना क्षेत्र के बतसपुर निवासी सरून यादव के विरुद्ध विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला बदर की कार्रवाई की है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने नगर पंचायत बड़हिया प्रयाग टोला निवासी रामप्रवेश ङ्क्षसह, चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर निवासी सिबल यादव, मालिया निवासी विकास उर्फ विक्की यादव, मुरवरिया निवासी गिरमल यादव, पिपरिया पंचायत के पूर्व मुखिया पथुआ निवासी मोहन भगत, दियारा पिपरिया निवासी हरेराम यादव एवं कारू यादव, शिवडीह के कैलाश यादव को थाना में हाजिरी लगाने की सजा मिली है। 

chat bot
आपका साथी