कैशबुक अपडेड नहीं रखने वाले प्राचार्य अब संभल जाएं, इन कॉलेजों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

कैशबुक अपडेड नहीं रखने वाले अंगीभूत कॉलेजों पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। ऐसे अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य और बर्सर का वेतन काटा जाएगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 06:40 PM (IST)
कैशबुक अपडेड नहीं रखने वाले प्राचार्य अब संभल जाएं, इन कॉलेजों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
कैशबुक अपडेड नहीं रखने वाले प्राचार्य अब संभल जाएं, इन कॉलेजों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

भागलपुर (जेएनएन) । कैशबुक अपडेड नहीं रखने वाले अंगीभूत कॉलेजों पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। ऐसे अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य और बर्सर का वेतन काटा जाएगा। साथ ही कैशबुक सुधार नहीं करने वाले कॉलेजों के प्राचार्य और बर्सर के बदलने की भी संभावना है। कैशबुक सहित कई अन्य मामलों को लेकर कुलपति प्रो. नलिनीकांत झा की अध्यक्षता में विवि अधिकारियों की बैठक हुई।

बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कैशबुक अपडेड करने में लापरवाही बरतने वाले कॉलेजों के प्राचार्य व बर्सर पर कार्रवाई की जाए। कुलपति ने ऐसे कॉलेजों को 30 अक्टूबर तक का समय दिया है। पीआरओ डॉ. एसडी झा ने बताया कि करीब दो घंटे तक चली बैठक में राजभवन से आए निर्देशों पर विचार किया गया। कैशबुक आदि मामले को लेकर राजभवन में शीघ्र ही बैठक होने वाली है।

राजभवन से विवि को भेजे पत्र में कुछ कॉलेजों के नाम गड़बड़ी का उल्लेख किया गया था। उन मामले में कॉलेजवाइज सुधार राजभवन ने विवि से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बताया कि कॉलेजों को पत्र भेजा जा रहा है कि 30 अक्टूबर तक कैशबुक आदि चीजों को सुधार कर रिपोर्ट जमा करे। कुछ कॉलेज ने नैक से भी मूल्यांकन नहीं कराया है। उन कॉलेजों से कहा गया कि नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया अविलंब पूरा कराए। बैठक में छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष, कुलानुशासक, कुलसचिव, विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी