कटिहार : 20 को होगी रेडक्रास की आमसभा, डिप्टी सीएम व एमएलसी भी रहेंगे मौजूद

कटिहार में इस बार भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की बैठक में इस बार मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 09:38 AM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 09:38 AM (IST)
कटिहार : 20 को होगी रेडक्रास की आमसभा, डिप्टी सीएम व एमएलसी भी रहेंगे मौजूद
आमसभा की तैयारी को लेकर प्रबंध समिति की बैठक में शामिल सदस्‍य।

 कटिहार, जेएनएन। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की आमसभा इस बार 20 दिसंबर को होगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार की आमसभा बहुत खास होगी। दरअसल, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है। उप मुख्यमंत्री ने इसकी सहमती दे दी है। हालांकि इस बार आमसभा की बैठक पिछले साल की तुलना में अलग दिखेगी। कोरोना को लेकर ज्यादा लोगों को इस बार आमंत्रित नहीं किया जा रहा है।

कोरोना को लेकर सभी गाइडलाइन का किया जाएगा पालन

भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की आमसभा के दौरान सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी सभी तरह की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इसके लिए सदस्यों ने तैयारी शुरू कर दी है। बैठक में सभी को मास्क लगाकर आना होगा। साथ ही हॉल के अंदर ज्यादा भीड़ नहीं लगेगी। इसका भी ध्यान विशेष तौर पर रखा जा रहा है।

तैयारी को लेकर हुई बैठक

आमसभा की तैयारी को लेकर प्रबंध समिति की बैठक चेयरमैन अनिल चमरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चेयरमैन ने संस्था द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों में सदस्यों को सहयोग के लिए साधुवाद दिया। सचिव डॉ रंजना झा ने बताया कि रेडक्रास अध्यक्ष सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी 20 दिसंबर को एक आम सभा आहुत की गई है । इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की पिछले एक साल में किए गए कार्यों की भी चर्चा की जाएगी। इस मौके पर कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सह सचिव संतोष गुप्ता ने बताया कि रेडक्रास के कार्यों को गति प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वयंसेवकों को इस आम सभा में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके प्रबंध समिति सदस्य विश्वनाथ मुकीम, देवराज शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी