Bihar Politics: प्रदेश अध्‍यक्ष के सामने ही आपस में भिड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता, धक्‍का-मुक्‍की और हाथापाई

Bihar Politics कटिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्‍यक्ष के सामने ही जमकर बवाल काटा। कांग्रेस के कुछ स्‍थानीय कार्यकर्ता अपने जिला अध्‍यक्ष का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान जिला अध्‍यक्ष के समर्थकों और विरोधियों ने जमकर धक्‍का-मुक्‍की और मारपीट हुई ।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 12:46 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 03:38 PM (IST)
Bihar Politics: प्रदेश अध्‍यक्ष के सामने ही आपस में भिड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता, धक्‍का-मुक्‍की और हाथापाई
प्रदेश अध्‍यक्ष के समाने कटिहार में हंगामा करते कांग्रेस कार्यकर्ता।

जागरण संवाददाता, कटिहार। जिला कांग्रेस कार्यालय, राजेंद्र आश्रम में बुधवार को बिहार प्रभारी भक्त चरण दास व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के सामने ही कार्यकर्ताओं के दो गुटों में भिंडंत हो गई। इसको लेकर लगभग तीस मिनट तक बवाल मचता रहा। इस दौरान धक्का-मुक्की से लेकर गाली-गलौज से भी कार्यकर्ताओं को कोई गुरेज नहीं रहा। स्थिति यह हुई कि प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ कार्यकारी अध्यक्ष कोकब कादरी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा जैसे वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतरना पड़ा और कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत करना पड़ा।

जब समर्थकों ने आपा खोया

बता दें कि कोढ़ा में बुधवार को आयोजित होने वाले किसान सत्याग्रह यात्रा को लेकर इन नेताओं का जुटान यहां हुआ था। इसी को लेकर राजेंद्र आश्रम में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। इस चलते जिले भर से कार्यकर्ता यहां पहुंचे थे। कार्यक्रम आरंभ होते ही मंच संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष प्रेम राय द्वारा मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह पर कटाक्ष किए जाने के साथ ही उनके समर्थकों ने आपा खो दिया। उनके समर्थक मंच पर कूद गए और जिलाध्यक्ष व उनके समर्थकों से भिड़ गए। इस दौरान धक्का -मुक्की व गाली गलौज शुरू हो गया और पूरा आश्रम ही रणक्षेत्र नजर आने लगा। बता दें कि विधायक मनोहर प्रसाद सिंह पटना में रहने के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए थे। विधायक के समर्थक जिलाध्यक्ष को तत्काल हटाने की मांग करने लगे। इस दौरान कई गंभीर आरोप भी जिलाध्यक्ष पर लगाए गए। बाद में इस स्थिति को लेकर प्रदेश प्रभारी ने मंच से भी नाराजगी जताई।

पहले से चल रही खेमेबाजी

जिला कांग्रेस कार्यालय में घटी घटना का तत्कालिक कारण भले ही विधायक पर जिलाध्यक्षा द्वारा कटाक्ष किया जाना रहा, लेकिन पार्टी में गुटबाजी काफी पूर्व से चल रही है। इसको लेकर समय समय पर छिटफुट विवाद भी होता रहा है। एक सप्ताह पूर्व प्राणपुर में कुछ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर के खिलाफ नारेबाजी कर दी थी। 

chat bot
आपका साथी