Katihar News: रंग रंगीला 45वां निशान महोत्सव शुरु, बाबा श्याम के रंग में रंगे लोग

कटिहार में 45वां निशान महोत्सव शुरु हो गया है। लोग बाबा श्याम के रंगों में रंगने लग हेैं। कोरोना महामारी के चलते वार्षिक उत्सव इस बार बृहत पैमाने पर नहीं मनाया गया। सर्वप्रथम बाबा श्याम जी का पूजन के साथ 24 घंटे का अखंड ज्योति आरंभ हुई।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 05:08 PM (IST)
Katihar News: रंग रंगीला 45वां निशान महोत्सव शुरु, बाबा श्याम के रंग में रंगे लोग
कटिहार में 45वां निशान महोत्सव शुरु हो गया है।

संवाद सहयोगी, कटिहार।  श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में रंग रंगीला 45 वां निशान महोत्सव का शुभारंभ स्थानीय ऋषि भवन में हुआ। कोरोना महामारी के चलते वार्षिक उत्सव इस बार बृहत पैमाने पर नहीं मनाया गया। भक्तों ने बाबा श्याम से पूजा अर्चना कर जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्ति की अर्जी लगाई गई। सर्वप्रथम बाबा श्याम जी का पूजन के साथ 24 घंटे का अखंड ज्योति आरंभ हुई। पंडित सरोज शास्त्री, पंडित राज कुमार शर्मा, पंडित बबलू पाठक, पंडित गौतम शर्मा द्वारा विधि विधान के साथ यजमान राजेश सुल्तानिया एवं पंकज कुमार तमाखुवाला से पूजा अर्चना कराई गई।

पूजा के बाद श्री श्याम पाठ हुई जो भजन गायक अमित पोद्दार द्वारा कराई गई। इस शुभ अवसर पर बाबा का भव्य एवं आकर्षक दरबार सजाया गया। संध्या में भजनों की रंगा रंग प्रस्तुति शुरू हुई। भजन गायिका प्रीति सोनी, कोलकाता ने रख दें सिर पर हाथ सांवरा तेरा क्या घट जाएगा तेरा बालक भी तर जाएगा.... आदि भजनों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दरभंगा से आए कलाकार राहुल शर्मा ने चड़वा दे ओ बाबा श्याम निशान मारो चड़वा दे... आदि भजन प्रस्तुत किया। भजन गायक अमित पोद्दार ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है... आदि भजनों की प्रस्तुति की।

श्री श्याम भक्तों ने बाबा के भजन कीर्तन का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में जय श्री श्याम, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा आदि जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के अध्यक्ष अरुण परशुरामपुरिया, सचिव कमल शर्मा, सज्जन तमाखुवाला, विजय परशुरामपुरिया, सज्जन अग्रवाल, प्रकाश तमाखुवाला, भागीरथ अग्रवाल, नरेश केडिया, मनोज डोकानिया, पंचानंद नायक, मुन्ना काबरा, रबिन्द्र शर्मा, लाला ङ्क्षसघानिया, श्याम चन्द्रवंशी, सोनी अग्रवाल, पवन साह, जय प्रकाश पाण्डे, गोलू ठाकुर, अनिमेष कतारूका, अभय काबरा, प्रवीण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पवन जोशी, ङ्क्षरकू शर्मा, अमित चन्द्रवंशी, अमित शर्मा, श्रव मोर, मनीष सुल्तानिया, शुभम ङ्क्षसघानिया, सौरभ अग्रवाल, कमल डोकानिया, दीपक बिदासरिया, जॉनी अग्रवाल, पीयूष काबरा आदि जुटे रहे।

chat bot
आपका साथी