Jamui Covid-19 news update: बिना पैक निकाल दिया कोरोना संक्रमित शव, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Jamui Covid-19 news update जमुई में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने भयंकर लापरवाही की है। कोरोना संक्रमित शव को बिना पैक किए बाहर कर दिया गया। एम्बुलेंस नहीं मिलने पर शव को ठेला पर श्‍मशान ले गए स्वजन। चकाई थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव का था मृतक।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:40 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:40 AM (IST)
Jamui Covid-19 news update: बिना पैक निकाल दिया कोरोना संक्रमित शव, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
जमुई में ठेला पर कोरोना संक्रमित का शव लेकर जाते लोग।

जागरण संवाददाता, जमुई। Jamui Covid-19 news update: जिले में कोरोना का कहर जारी है। दिन-प्रतिदिन मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण अब मानवता को भी शर्मसार कर रहा है। ताजा मामला जमुई के एक निजी क्लीनिक का है। यहां एक कोरोना संक्रमित की मौत के बाद उसके शव को बिना पैक किए ही रात के 11 बजे वार्ड से बाहर कर दिया गया। मृतक के स्वजन रात भर एम्बुलेंस के लिए भटकते रहे लेकिन एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाया। अंतत: स्वजन शव को चारपाई पर लादकर घर ले गए। दरअसल चकाई थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव निवासी बेलो महतो के पुत्र कारू वर्मा की तबियत तीन दिन पहले खराब हो गई थी। वह जमुई में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। जमुई में ही उसने अपनी कोरोना की जांच कराया था जिसमें रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसके बाद उसे होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया था। शुक्रवार को जब उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गई तो उसे चकाई के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई।

ठेले पर शव लाद शमशान ले गए स्वजन

बिना पैक किए शव के गांव आने पर ग्रामीणों में दहशत है। किसी भी ग्रामीण ने दाह संस्कार में स्वजन का साथ नहीं दिया। बुजुर्ग पिता और छोटा भाई खुद ठेला पर शव को लादकर शमशान के लिए निकल गया।

कोरोना मरीज की मौत के बाद शव को खुले में ले जाना संक्रमण का खतरा है। अब तक ना तो निजी क्लीनिक द्वारा इस बात की सूचना दी गई औ ना ही मृतक के स्वजन द्वारा। इस तरह की सूचना दी जाती तो एम्बुलेंस के साथ पीपीई किट के साथ स्वजन को सुरक्षा देते। - डॉ सुशील कुमार, प्रभारी रेफरल अस्पताल, चकाई।

chat bot
आपका साथी