Jamui Coronavirus News Update: स्वास्थ्य विभाग ने गठित किया आठ कोषांग, हर कोषांग में नोडल पदाधिकारी किए गए तैनात

Jamui Coronavirus News Update जमुई में कोरोना का कहर जारी है। इसको देखते हुए संक्रमण रोकथाम और प्रभावकारी प्रबंधन व्यवस्था को लेकर आठ कोषांग का गठन किया गया है। ट्रेङ्क्षसग टेङ्क्षस्टग और ट्रीटमेंट को लेकर हर कोषांग को अलग-अलग कार्य की जिम्मेवारी दी गई है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 04:26 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 04:26 PM (IST)
Jamui Coronavirus News Update: स्वास्थ्य विभाग ने गठित किया आठ कोषांग, हर कोषांग में नोडल पदाधिकारी किए गए तैनात
Jamui Coronavirus News Update: जमुई में कोरोना का कहर जारी है।

संवाद सहयोगी, जमुई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस लिया है। संक्रमण रोकथाम और प्रभावकारी प्रबंधन व्यवस्था को लेकर आठ कोषांग का गठन किया गया है। ट्रेङ्क्षसग, टेङ्क्षस्टग और ट्रीटमेंट को लेकर कोषांग में नोडल पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी व कर्मी को तैनात किया गया है। हर कोषांग को अलग-अलग कार्य की जिम्मेवारी दी गई है। आप जानते हैं कि जिले में एक बार फिर कोरोना ने पांव पसारना शुरु कर दिया है। इसकी पहुंच गांव तक हो गई है। लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से कोरोना से युद्ध शुरु कर दिया है। अब बारी हमारे सहयोग की है। हमलोग भी आत्मसंयम के साथ मास्क व शारीरिक दूरी के मानक का पालन कर खुद के साथ दूसरे को सुरक्षित रखेंगे जिससे संक्रमण के प्रसार पर लगाम लग जाएगा।

आठ कोषांग को हुआ गठन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा रमेश प्रसाद के नेतृत्व में कोविड सैंपल संग्रहण और जांच कोषांग का गठन किया है। इस कोषांग को आरटीपीसीआर एवं टूनेट जांच का सैंपल संग्रह करने के साथ ही हर प्रखंड में कंटेनमेंट जोन के हाइ रिस्क एवं संपर्की का नमूना संग्रह करने, जांच केंद्र पर जांच सुविधा उपलब्ध कराने आदि की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार कोंटेक्ट ट्रेङ्क्षसग कोषांग में संक्रमण की पुष्टि के बाद उसके संपर्की की सूची बनाना और टेस्ट करवाना है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा अमित रंजन के नेतृत्व में संक्रमितों का उपचार, होम आइसोलेशन वालों का मेडिकल कीट उपलब्ध कराना आदि शामिल हैं। उपचार केंद्र प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन एवं एम्बुलेंस कोषांग तथा कंटेनमेंट जोन प्रबंधन कोषांग का नेतृत्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु नारायण लाल को दिया गया है। इसी प्रकार नियंत्रण कक्ष सह अनुश्रवण कोषांग, रिपोर्टिंग कोषांग, बायोवेस्ट प्रबंधन कोषांग का गठन किया गया है।

सभी व्यवस्था व कोषांग अगले आदेश तक के लिए लागू किया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर किसी को सहयोग करना होगा। सभी लोग मास्क व दो गज दूरी का पालन करें। -डा विनय कुमार शर्मा, सिविल सर्जन जमुई।

chat bot
आपका साथी