मालदा के लिए आइसोलोशन कोच तैयार

रेलवे यार्ड के कैरेज एंड वैगन विभाग में पुराने कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:11 AM (IST)
मालदा के लिए आइसोलोशन कोच तैयार
मालदा के लिए आइसोलोशन कोच तैयार

भागलपुर। रेलवे यार्ड के कैरेज एंड वैगन विभाग में पुराने कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसका नाम कोविड-19 आइसोलेशन कोच रखा गया है। यह आइसोलेशन कोच मालदा जाएगी। अभी तक चार कोच बनाए गए हैं। शुक्रवार को बरियारपुर में खड़ी जनसेवा एक्सप्रेस से भी एक कोच भागलपुर लाया गया। इसे भी आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा।

एक कोच में आठ से नौ बेड बनाए गए हैं। ट्रेन की खिड़कियों को जाली से पूरी तरह पैक किया गया है। स्लीपर कोच के आइसोलेशन वार्ड के शौचालय को बेहतर तरीके से सुसज्जित किया गया है। एक से दूसरे मरीजों के बीच की दूरी तीन से चार मीटर होगी।

---------------

जिले को नहीं है जरूरत

भागलपुर को अभी कोरोना मरीजों के लिए ट्रेन आइसोलेशन वार्ड की जरूरत नहीं है। मायागंज और सदर अस्पताल में 600 बेड का आइसोलेशन वार्ड है। अभी तक 40 फीसद बेड नहीं भरे है। जिला प्रशासन ने भी अभी तक इससे संबध मदद नहीं मागी है।

chat bot
आपका साथी