लखीसराय में बीमा एजेंट को दिनदहाड़े मारी गोली

अपराधियों ने कंपनी के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर जख्मी कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 11:07 PM (IST)
लखीसराय में बीमा एजेंट को दिनदहाड़े मारी गोली
लखीसराय में बीमा एजेंट को दिनदहाड़े मारी गोली

लखीसराय (जेएनएन)। लखीसराय थाने से कुछ दूर पर स्थित बजाज आलियांज इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय के बाहर दिनदहाड़े अपराधियों ने कंपनी के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर जख्मी कर दिया। अपराधियों ने पैसे लूटने के उद्देश्य से उनके सीने में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी। जख्मी युवक की पहचान जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नंदनामा निवासी रामबदन ¨सह के पुत्र अजित कुमार के रूप में की गई है। जख्मी युवक को स्थानीय डॉ. हिमकर के क्लीनिक में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन कर सीने से गोली निकाली। लेकिन काफी खून बह जाने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया।

जख्मी अजित ने बताया कि उसके बैग में आठ लाख 58 हजार रुपये थे। रुपये जमा करने के लिए वह पुरानी बाजार स्थित बजाज आलियांज इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का कार्यालय पहुंचा था। कार्यालय के बाहर बाइक खड़ी करके अब वह कार्यालय के अंदर जाने ही वाला था कि दो अपराधियों ने उसके पास आकर थैला लूटने का प्रयास करते हुए सीने में गोली मार दी। इसके बावजूद वह थैला बचाकर कार्यालय में घुसने में सफल रहा। इस बीच गोली मारने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनीष कुमार, लखीसराय थानाध्यक्ष नीरज कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और पड़ताल की। पुलिस के अनुसार रुपये लूटने की नीयत से अपराधी ने युवक को गोली मारी है।

chat bot
आपका साथी