Indian Railways: त्योहार को ले कटिहर होकर दो और स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

Indian Railwaysकटिहार और आसपास के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दीपावली छठ व अन्य त्योहारों को देखते हुए दो और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 03:17 PM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 03:17 PM (IST)
Indian Railways: त्योहार को ले कटिहर होकर दो और स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
11 नवंबर से 21 नवंबर तक आनंद विहार से ट्रेन संख्या 04428 का होगा संचालन।

 कटिहार, जेएनएन। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए दो अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। पूसी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी शुभानन चंद्रा ने बताया कि आनंद विहार एवं जोगबनी के बीच वाया कटिहार होकर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।

आनंद विहार से हर रोज नौ बजे खुलेगी

11 नवंबर से 21 नवंबर तक आनंद विहार से ट्रेन संख्या 04428 मंगलवार और शुक्रवार को छोड़ प्रत्येक दिन सुबह नौ बजे खुलेगी। अगले दिन यह ट्रेन अपराह्न 1.15 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी स्पेशल ट्रेन संख्या 04427 जोगबनी से बुधवार एवं शनिवार को छोड़ प्रत्येक दिन अपराह्न बाद 5.15 बजे जोगबनी से रवाना होगी। अगले दिन यह ट्रेन रात 10.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। जोगबनी से यह ट्रेन 12 नवंबर से 22 नवंबर तक परिचालित होगी।

आनंद विहार से एक और ट्रेन का होगा परिचालन

एक अन्य स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से कटिहार के बीच एक ट्र्रिप में ही परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 04440 13 नवंबर को आनंद विहार से अपराह्न 1.45 बजे रवाना होगी। अगले दिन देर शाम 7.20 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 15 नवंबर को सुबह छह बजे कटिहार से रवाना होगी। अगले दिन यह ट्रेन दोपहर 1.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

कटिहार के अलावा अन्य जिलों के यात्रियों को होगी सहूलियत

11 नवंबर से 21 नवंबर तक आनंद विहार से ट्रेन संख्या 04428 एवं ट्रेन संख्या 04440 के चलाए जाने से कटिहार सहित अन्य आसपास के जिलों के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इससे उन्हें पर्व के मौके पर घर लौटने में आसानी होगी। साथ ही वापसी में भी उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी होगी। इसके लिए रेलवे की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। पूसी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी शुभानन चंद्रा ने बताया कि लोगों को असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस इलाके से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली में रहते हैं। हर साल स्पेशल ट्रेन चलाया जाता है।  

chat bot
आपका साथी