Indian Railways : जमालपुर-किऊल के बीच मेमू स्पेशल का परिचालन शुरू, ये है टाइम टेबल

Indian Railways जमालपुर और किऊल के बीच मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू होने से यहां के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। ये ट्रेन सुबह 700 बजे जमालपुर से खुलेगी एवं 830 बजे किऊल पहुंचेगी एवं 900 बजे किऊल से खुलेगी एवं 1030 बजे जमालपुर पहुंचेगी।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 11:18 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 11:18 AM (IST)
Indian Railways : जमालपुर-किऊल के बीच मेमू स्पेशल का परिचालन शुरू, ये है टाइम टेबल
जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के परिचालन की मिली अनुमति। '

लखीसराय, जेएनएन। मालदा रेल डिवीजन द्वारा जमालपुर-किऊल रेलखंड पर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के परिचालन की अनुमति गुरुवार से दे दिया है। इसके परिचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। पूर्व में चलने वाली ईएमयू 53421/22 ट्रेन को स्पेशल ट्रेन 05421/22 के रूप में चलाने की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से मिल गई है। ये ट्रेन सुबह 7:00 बजे जमालपुर से खुलेगी एवं 8:30 बजे किऊल पहुंचेगी एवं 9:00 बजे किऊल से खुलेगी एवं 10:30 बजे जमालपुर पहुंचेगी। ये जानकारी मसुदन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक परमानंद प्रसाद ने दी है।

ये ट्रेन चलने से लोगों को बड़ी राहत मिकेगी क्योंकि इस ट्रेन के परिचालन से लोगों को अब आवागमन में काफी सहूलियत होगी। पूर्व में जमालपुर-किऊल रेलखंड पर सिर्फ एक ट्रेन चल रही थी। लेकिन, अब ट्रेन की संख्या बढ़ जाने से लोग जमालपुर एवं लखीसराय समय से पहुंचकर अपने कार्य का निष्पादन कर लौट सकते हैं। इस ट्रेन के चलाए जाने की घोषणा से लोकल दैनिक यात्रियों में काफी हर्ष है। 

दिन भर में लखीसराय और जमालपुर के लोग लौट सकेंगे 

पूर्व में चलने वाली ईएमयू 53421/22 ट्रेन को स्पेशल ट्रेन 05421/22 के रूप में चलाने की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से मिलने के बाद लखीसराय और जमालपुर के लोगों को बड़ी राहत मिली है। इससे इस दोनों जगहों के यात्री अब आसानी से अपना काम निपटाकर जमालपुर या लखीसराय से लौट सकेंगे। साथ ही इसकी रफ़तार भी तेज है। इससे समय की भी बचत होगी। 

लखीसराय स्‍टेशन पर बढ़ रही यात्री सुविधा 

लखीसराय स्‍टेशन पर हाल के दिनों में यात्री सुविधाओं के बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए कई तरह के काम कराए गए हैं। साथ ही स्‍टेशन परिसर की साफ सफाई पर भी विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। ईएमयू का परिचालन शुरू होने से भी इस इलाके के यात्रियों को बड़ी सुविधा हुई है। इसके परिचालन की मांग लोग कर रहे थे। 

chat bot
आपका साथी