भारतीय रेल हादसा : कटिहार-राधिकापुर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, ग्रामीणों ने की इस तरह मदद

भारतीय रेल हादसा कटिहार से चलकर बारसोई तेलता होते हुए राधिकापुर तक जाने वाली अप डीएमयू पैसेंजर स्पेशल में आग लग गई। इंजन के पिछले हिस्से में आग लगने से यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 06 Sep 2022 03:35 PM (IST) Updated:Tue, 06 Sep 2022 03:35 PM (IST)
भारतीय रेल हादसा : कटिहार-राधिकापुर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, ग्रामीणों ने की इस तरह मदद
भारतीय रेल हादसा : कटिहार-राधिकापुर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग।

संवाद सूत्र, बारसोई, कटिहार। भारतीय रेल हादसा : कटिहार से चलकर बारसोई, तेलता होते हुए राधिकापुर तक जाने वाली अप डीएमयू पैसेंजर स्पेशल के इंजन के पिछले हिस्से में आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इंजन को बंद कर आग पर काबू पाया गया। इसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।

घटना मंगलवार को दिन के लगभग एक बजे की बताई जा रही है। आग उस समय लगी जब ट्रेन कचना स्टेशन से खुलकर आगे बढ़ चुकी थी। ट्रेन के चालक को आउटर सिग्नल के वाहीन ब्रीज के नजदीक आग लगने का पता चला। इसके बाद ट्रेन को रोक कर इंजन में रखे अग्निशामक यंत्रों से आग बुझाने में जुट गए। वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय ग्रामीण और यात्रियों ने आग बुझाने में मदद की। लगभग एक घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

वहीं इंजन में आग लगने से बीच में ट्रेन रोक देने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग ट्रेन से उतरकर भागने लगे, परंतु जब देखा कि आग बुझाई जा रही है तो उन्हें तसल्ली मिली। इसके बाद रुक कर आग बुझने का इंतजार करने लगे। वहीं कुछ देर बाद ट्रेन के गार्ड ने बताया कि दूसरी तरफ वाले इंजन के सहारे ट्रेन राधिकापुर तक जाएगी और फिर वापस भी होगी। उन्होंने बताया कि सामने वाले इंजन को बंद कर दिया गया जिससे आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने कहा कि ट्रेन पूरी तरह से सुरक्षित है।

वहीं लोको पायलट दीपक कुमार ने बताया कि आग से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन राधिकापुर के लिए रवाना हुई। इंजन के पिछले हिस्से में अचानक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना रेलवे के वरीय पदाधिकारियों को दी गई। इस घटना के समय या‍त्री काफी सहमे हुए थे। आग पर नियंत्रण पाने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। 

chat bot
आपका साथी