पेंशनरों का बनाया जा रहा डिजिटल जीवन प्रमाण, जानिए... प्रक्रिया और क्‍यों जरुरी है

कोरोना संक्रमण को लेकर डाककर्मियों ने यह अभियान शुरू किया है। भारतीय डाक विभाग कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाया रही है। डाक विभाग द्वारा पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र देने की सुविधा उपलब्ध करवाया गया है। लेकिन सुविधा नहीं रहने से कारण परेशानी भी हो रही है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 09:39 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 09:39 AM (IST)
पेंशनरों का बनाया जा रहा डिजिटल जीवन प्रमाण, जानिए... प्रक्रिया और क्‍यों जरुरी है
पेंशनर का डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र बनाते डाक कर्मी।

किशनगंज, जेएनएन। भारतीय डाक विभाग द्वारा लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिससे कि लोगों की परेशानी कम होने के साथ बेहतर सेवाओं का लाभ निरंतर मिलता रहे। इसके तहत डाक विभाग द्वारा पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र देने की सुविधा उपलब्ध करवाया गया है। यह बातें सहायक डाक अधीक्षक संजीत कुमार भगत ने प्रधान डाकघर में कही।

उन्होंने कहा कि अब पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र के लिए बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। केंद्र और राज्य सरकार के पेंशनरों को प्रत्येक वर्ष नवंबर के महीने में बैकों को जीवित होने का प्रमाण पत्र देना पड़ता है। इसके लिए बैंक के लंबे कतार में खड़ा रहना पड़ता है। साथ ही लिंक फेल और कर्मियों की कमी का दंश भी पेंशनरों को झेलने पड़ते हैं। लेकिन अब डाक विभाग घर बैठे ही पेंश्नरों को डिजिटल प्रमाण पत्र की सुविधा उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है।

डाक विभाग आइपीपीबी के प्रबंधक प्रीतम कुमार ने कहा कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के पेंश्नरों का आधार नंबर मोबाइल से लिंक होना जरुरी है। डाक कर्मी घर पहुंचकर ऑन स्पॉट जीवन प्रमाण पत्र बना देते हैं। पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए पेंशन पेमेंट आर्डर नंबर (पीपीओ), आधार नंबर और उससे लिंक मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य है। डाक कर्मी आधार नंबर के द्वारा सभी प्रकार की जानकारी कुछ ही मिनट में अपडेट कर देंगे। उसके उपरांत अपडेट किए गए सभी जानकारी स्वत: ही उस बैंक में चले जाएंगे। जिन बैंकों में पेंशनरों का बैंक खाता होगा।

वहीं पोस्टमास्टर सुबोध सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए डाक विभाग पेंशनरों के घर- घर पहुंच रहे हैं। उनके सामने  जीवन प्रमाण पत्र बना दिया जाता हैं। जिससे पेंशनर कोरोना संक्रमण के खतरे से दूर रहते हुए सुरक्षित जीवन व्यतीत करते रहें। इससे राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी