ICSE 12th Result 2019 : माउंट असीसि के तिलक बने जिला टॉपर, जानिए... Top three में कौन-कौन हैं

रिजल्ट आने की सूचना मिलते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। माउंट असीस‍ि स्‍कूल में छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। माउंट कार्मेल और सेंट जोसेफ भी अव्‍वल रहे।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 01:23 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 04:39 PM (IST)
ICSE 12th Result 2019 :  माउंट असीसि के तिलक बने जिला टॉपर, जानिए... Top three में कौन-कौन हैं
ICSE 12th Result 2019 : माउंट असीसि के तिलक बने जिला टॉपर, जानिए... Top three में कौन-कौन हैं

भागलपुर [जेएनएन]। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) 12वीं की परीक्षा में ओवर ऑल 98.75 फीसद अंक हासिल कर माउंट असीसि स्कूल भागलपुर के छात्र तिलक भारद्वाज ने न सिर्फ जिले के टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है बल्कि राज्य की मेधा सूची में भी दूसरा स्थान हासिल की है। तिलक ने आगे की पढ़ाई पूरी कर जन सेवा करने का लक्ष्य बना रखा है।

वहीं विज्ञान संकाय में माउंट कार्मेल स्‍कूल भागलपुर की छात्रा अर्पिता कुमारी ने 97.25 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी है और संस्थान का नाम रोशन किया है। माउंट असीसि के सौम्यजीत मजूमदार ने 96.75 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया। जबकि उसी स्कूल के हर्ष कश्यप 96.25 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

कॉमर्स में माउंट असीसि के छात्र श्रेय शेखर 97 फीसद अंकों के साथ स्कूल टॉपर बने। कीर्ति कुमार टिबरेबाल को 95 फीसद और मु. तबीस मुस्ताक 93.75 अंकों के साथ स्कूल में तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कार्मेल की शांभवी वत्स एवं मजनाह खान 97.25 फीसद अंकों के साथ स्कूल की संयुक्त रूप से कामर्स की टॉपर बनी। दूसरा एवं तीसरा स्थान आद्या लवली, साक्षी संजीव और मुस्कान कुमारी ने प्राप्त की। वहीं विज्ञान संकाय में अर्पिता, अनुप्रिया राय एवं आंचल गौरव ने स्कूल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सेंट जोसेफ स्कूल में विज्ञान संकाय की सिल्पा स्नेहा, जीव विज्ञान में राज राघव, कॉमर्स में सिद्धार्थ जैन ने क्रमश 95.6, 92.2 एवं 97.8 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। उक्त संस्थानों के प्रधान ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

12वीं के तीनों संकायों के टॉप थ्री

विज्ञान संकाय

1. अर्पिता कुमारी, माउंट कार्मेल स्कूल - 97.25 फीसद

2. सौम्यजीत मजूमदार, माउंट असीसी - 96.75 फीसद

3. हर्ष कश्यप, माउंट असीसी - 96.25 फीसद

वाणिज्य संकाय

1. सिद्धार्थ जैन, संत जोसफ, भागलपुर - 97.8 फीसद

2. शांभवी वत्स, कार्मेल स्कूल - 97.25 फीसद

2. मजना खान, कार्मेल स्कूल - 97.25 फीसद

3. श्रेय शेखर, माउंट असीसी - 97 फीसद

कला संकाय

1. तिलक भारद्वाज, माउंट असीसी - 98.75 फीसद

2. अनुभव मुरारका, माउंट असीसी - 97.75 फीसद

3. भव्य दीप, माउंट असीसी - 96.5 फीसद

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी