तलाक... तलाक... तलाक... DIG बोले सख्‍त कार्रवाई होगी, आरोपित पति फरार Bhagalpur News

खुर्शीदा के मुताबिक उनकी शादी 29 अक्टूबर 2016 को मु. शकील रजा के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता मु. महमूद ने उपहार स्वरूप एक लाख पांच हजार रुपये नकद भी दिया था।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 08:55 AM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 08:55 AM (IST)
तलाक... तलाक... तलाक... DIG बोले सख्‍त कार्रवाई होगी, आरोपित पति फरार Bhagalpur News
तलाक... तलाक... तलाक... DIG बोले सख्‍त कार्रवाई होगी, आरोपित पति फरार Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। पुरैनी निवासी बीबी खुर्शीदा खातुन को उनके पति बांका जिले के अमरपुर निवासी मु. शकील रजा ने तीन तलाक दे दिया। खुर्शीदा दिव्यांग है। वह इस मामले में पति व ससुराल वालों की शिकायत लेकर डीआइजी विकास वैभव से मिली। उन्होंने पूछताछ के बाद अमरपुर थानेदार को विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश दिया है, साथ ही उन्होंने इस मामले में बांका एसपी अरविंद गुप्ता को भी मॉनिटङ्क्षरग का निर्देश दिया है, ताकि पीडि़ता को किसी तरह की परेशानी ना हो। खुर्शीदा का आरोप है कि इस मामले को लेकर वह छह सितंबर को जगदीशपुर थाने गई थी, लेकिन उसकी शिकायत लेने से पुलिस ने इंकार कर दिया।

शादी के बाद रुपये के लिए प्रताडि़त करना किया शुरू

खुर्शीदा के मुताबिक उनकी शादी 29 अक्टूबर 2016 को मु. शकील रजा के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता मु. महमूद ने उपहार स्वरूप एक लाख पांच हजार रुपये नकद भी दिया था। उसने कहा कि शादी के बाद पति, सास, ननद समेत अन्य उन्हें लगातार प्रताडि़त करते हैं। खेतों में जानवरों की तरह काम कराया जाता था। हर समय मायके से रुपये लाने को कहा जाता था। जब वह रुपये देने में असमर्थता जताती थी तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट की जाती थी। पति अक्सर उसे दिव्यांग

चार सितंबर को दिया तलाक

पडि़ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि चार सितंबर को पति समेत अन्य ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह मारपीट की। घटना की जानकारी पाकर उसके पिता भी पहुंचे। उनके साथ भी ससुराल वालों ने मारपीट व गाली गलौज किया। पीडि़ता ने कहा कि उसी समय पति ने मां के उकसाने पर तीन उसे तलाक दे दिया। कई बार यह मामला पंचायत में भी गया, लेकिन ससुराल वाले फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। इस घटना को लेकर जब वह पंचों के पास गई तो उन्होंने भी कानूनी सहारा लेने की बात कही।

chat bot
आपका साथी