सायनस अब कॉमन बीमारी... इससे बचाव के लिए होम्योपैथिक चिकित्सक दे रहे सलाह, जानें

सायनस इन दिनों कॉमन बीमारी इसलिए भी हो गई है क्योंकि लोगों की प्रतिरक्षण क्षमता में कमी आ रही है। मिलावटी दूध के प्रयोग से भी प्रतिरक्षण क्षमता में कमी आ रही है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 03:55 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 03:55 PM (IST)
सायनस अब कॉमन बीमारी... इससे बचाव के लिए होम्योपैथिक चिकित्सक दे रहे सलाह, जानें
सायनस अब कॉमन बीमारी... इससे बचाव के लिए होम्योपैथिक चिकित्सक दे रहे सलाह, जानें

भागलपुर [जेएनएन]। सायनस अब कॉमन बीमारी होती जा रही है। होम्योपैथिक चिकित्सक एसके पंजीकार के मुताबिक सायनस एलर्जी की वजह से होती है। वायु प्रदूषण भी एक बड़ी वजह है। एलर्जी धूल, धुंआ, ठंडा, दही, कोई फल खाने से आदि से हो सकती है। यह जानना आवश्यक है कि आपको किस वस्तु से एलर्जी है।

जानकारी मिलने से उससे बचना आवश्यक है। अगर परहेज नहीं करते हैं तो एलर्जी की वजह से सर्दी-खांसी होने लगेगी और धीरे-धीरे सायनस में परिवर्तित हो जाएगा। डॉ. एसके पंजीकार दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित प्रश्न पहर में फोन के माध्यम से पाठकों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सायनस इन दिनों कॉमन बीमारी इसलिए भी हो गई है क्योंकि लोगों की प्रतिरक्षण क्षमता में कमी आ रही है।

इसका मुख्य कारण खाद या दवा डालकर अनाज अथवा सब्जियों का उत्पादन करना है। मिलावटी दूध अथवा सूई देकर दूध निकालने और उसे पीने की वजह से भी प्रतिरक्षण क्षमता में कमी आ रही है। बीमारियां भी हो रही हैं। इस वजह से भी एलर्जी हावी हो जाता है। यही कारण है कि दवा खाने से जब तक उसका प्रभाव रहता है सर्दी-खांसी में राहत मिलती है। लेकिन दवा का प्रभाव समाप्त होने पर फिर से एलर्जी हावी हो जाती है। डॉ. पंजीकार के मुताबिक शाकाहारी भोजन स्वास्थ्य के लिए हमेशा से लाभदायक रहा है। वहीं मांसाहारी भोजन से कब्ज के अलावा अन्य बीमारियां हो सकती है।

प्रश्न : नाभी के नीचे सफेद दाग है, खुजलाता भी है।

सुमित कुमार, बहतरा

बेलीनीन एंजाइम कम होने की वजह से सफेद दाग होने की संभावना रहती है। होम्यिोपैथ विधि से इलाज संभव है।

प्रश्न : बार-बार सायनस होता है। यूरिक एसिड भी बढ़ा हुआ है।

मिथुन कुमार, भागलपुर

एलर्जी की वजह से सायनस हुआ है। यह जानकारी लें कि किस चीज से आपको एलर्जी है, उससे बचें। आर 49 दवा सेवन से सायनस समाप्त हो जाएगा।

प्रश्न : रात में सोने पर पीठ और गर्दन में दर्द होने लगता है। दिन में दर्द कम रहता है।

किशन कन्हैया, हकिदपुर

संभव हो तो करवट बदल-बदल कर सोए। पतला तकिया का उपयोग करें। ऊंचा तकिया का उपयोग करने पर ही दर्द होता है।

प्रश्न : बाल झड़ता है, सप्ताह में तीन-चार बार शैंपू लगाते हैं।

राजेश कुमार, उर्दू बाजार

शैंपू का उपयोग कम करें। रात में सोने वक्त नारियल का तेल लगा लें।

प्रश्न : पेट भारी लगता है, भूख नहीं लगती है।

वीणा सिंह, भीखनपुर

सुपाच्य भोज करें, ज्यादा पानी पीएं। रेशेदार फल खाएं।

chat bot
आपका साथी