फिरौती के लिए होमगार्ड जवान के बेटे का अपहरण, पुलिस कर रही नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से पूछताछ Bhagalpur News

अपहरण मामले में पुलिस नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल से पूछताछ कर रही है। एसआइटी टीम गठित अपहरण में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी और युवक की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

By Edited By: Publish:Sat, 31 Aug 2019 02:20 AM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2019 02:21 AM (IST)
फिरौती के लिए होमगार्ड जवान के बेटे का अपहरण, पुलिस कर रही नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से पूछताछ Bhagalpur News
फिरौती के लिए होमगार्ड जवान के बेटे का अपहरण, पुलिस कर रही नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से पूछताछ Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन] । बुधवार को तीन लाख रुपये फिरौती के लिए बदमाशों ने डीएम आवास में तैनात होमगार्ड के जवान नवल किशोर उपाध्याय के बेटे (प्रदुमन उपाध्याय उर्फ छोटू गुरुवार) का अपहरण कर लिया। नवल किशोर ने शनिवार को तिलकामांझी थाने में अज्ञात पर इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई। नवल किशोर रसलपुर थाना क्षेत्र के चन्नो गांव के हैं। प्राथमिकी में नवल किशोर उपाध्याय ने कहा है कि प्रदुमन उपाध्याय उर्फ छोटू गुरुवार को बाइक की सर्विसिंग कराने घर से भागलपुर आया था। उसके साथ आशीष कुमार और राजा कुमार नाम के अन्य दो युवक भी थे।

भागलपुर पहुंचने पर छोटू ने भाभी से मिलने तिलकामांझी स्थित उनके आवास पर जाने की बात आशीष से कहा, लेकिन वह अपनी भाभी के घर नहीं पहुंचा। शाम चार बजे के बाद छोटू का मोबाइल बंद बताने लगा। उसके बाद आशीष ने छोटू के घर वापस नहीं आने की सूचना दी। उसने कहा कि वह कहीं रह गया। गुरुवार को छोटू के मोबाइल किसी ने दूसरे व्यक्ति ने मुझे कॉल किया और कहा, छोटू मेरे कब्जे में है। तीन लाख रुपये देने पर छोटू को छोड़ देंगे। रकम नहीं देने पर छोटू को मार देने की धमकी भी दी। तीन घंटे बाद उसने छोटू के ही मोबाइल से मेरे भाई गणेश उपाध्याय को फोन कर फिरौती की मांग की।

इधर, शुक्रवार को इस मामले में नारायणपुर के नगरपाड़ा स्थित नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. ब्रजेश को पुलिस लेकर भागलपुर पहुंची। तिलकामांझी थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है। इसकी पुष्टि नवगछिया एसपी निधि रानी ने की है। वहीं एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि छोटू को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

अपहरण मामले में नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल से पूछताछ की जा रही है। अनुसंधान जारी है। एसआइटी टीम गठित अपहरण में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी और युवक की सकुशल बरामदगी के लिए एसएसपी ने सिटी एसपी सुशांत कुमार सुमन के नेतृत्व में एसआइटी टीम गठित किया। जिसमें सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, तिलकामांझी प्रभारी मिथिलेश कुमार, बरारी प्रभारी सुनील कुमार झा और जीरोमाइल प्रभारी राज रतन को शामिल किया गया। मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने नारायणपुर में छापेमारी की।

chat bot
आपका साथी