बैंकिंग व्यवसाय बढ़ाने में हिदी की भूमिका अहम

भागलपुर। हिदी देश की राष्ट्रभाषा है। देश की सभ्यता और संस्कृति की पहचान है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:34 AM (IST)
बैंकिंग व्यवसाय बढ़ाने में हिदी की भूमिका अहम
बैंकिंग व्यवसाय बढ़ाने में हिदी की भूमिका अहम

भागलपुर। हिदी देश की राष्ट्रभाषा है। देश की सभ्यता और संस्कृति की पहचान है। ये बाते बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक राजीव सिन्हा ने कही। वे सोमवार को अंचल कार्यालय में हिदी दिवस पर आयोजित संगोष्ठी के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उप आंचलिक प्रबंधक नवारुण चटर्जी ने हिदी भाषा पर विस्तार से चर्चा की। अग्रणी जिला प्रबंधक सह यूको बैंक के मुख्य प्रबंधक मोना कुमारी ने कहा कि बैंकिंग व्यवसाय बढ़ाने में हिंदी की भूमिका अहम है। इस दौरान ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रफुल्ल कुमार पहला, बैंकिंग शब्दाबली का हिदी अनुवाद में मुख्य प्रबंधक मु. महमूद आलम, राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रंजीत कुमार को पहला स्थान मिला। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सचिव सूरज कुमार ने हिदी में काम करने की उपयोगिता पर बल दिया।

-------------------

हिदी भाषा में करें कार्य : प्रसन्ना

भागलपुर। भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय में सोमवार को उप महाप्रबंधक प्रसन्ना कुमार पीएन ने राजभाषा और पुस्ताकलय का शुभारंभ किया। उप महाप्रबंधक ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा काम हिदी में करें। राष्ट्रभाषा के प्रति लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। नई पीढि़यों का रूझान अंग्रेजी तरफ झुक रहा है। हिदी का ज्ञान जरूरी है। इस दौरान हिदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए विवेक कुमार, सोमनाथ सान्याल, पंकज कुमार, रवि सागर पासवान को प्रथम, द्वितीय और तीसरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान दिव्यांकुर कुमार ने बैंक के अध्यक्ष का संदेश पढ़ा। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक कुमार शैलेन्द्र, सुनील कुमार, विजय कुमार झा, मुख्य प्रबंधक शिवेन्द्र कुमार सिंह, संजीव कुमार श्रीवास्तव सहित बैंक के कई अधिकारी और कर्मचारी थे। संचालन प्रशासनिक राजभाषा अधिकारी अजित कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी