सावन के प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद इस मार्ग पर नहीं चलेंगे भारी वाहन Bhagalpur News

सोमवार को बासुकीनाथ सहित अन्‍य शिव मंदिरों में बाबा का जलाभिषेक करने कांवरिये रविवार को भागलपुर से प्रस्‍थान करते हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 21 Jul 2019 12:09 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 12:09 PM (IST)
सावन के प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद इस मार्ग पर नहीं चलेंगे भारी वाहन Bhagalpur News
सावन के प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद इस मार्ग पर नहीं चलेंगे भारी वाहन Bhagalpur News
भागलपुर [जेएनएन]। सावन माह के प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे से सोमवार को सुबह आठ बजे तक भागलपुर-हंसडीहा पथ पर सभी भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। भागलपुर-जीरोमाइल बाइपास और जगदीशपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है।

संबंधित थानाध्यक्ष और अंचल अधिकारी को बैरियर लगाकर वाहनों को रोकने का आदेश डीएम और एसएसपी ने दिया है। नवगछिया की ओर से आने वाले वाहनों को जहन्वी चौक पर रोका जाएगा। लेकिन नवगछिया की ओर से कहलगांव जाने वाले वाहन पूर्ववत चलेंगे। यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी नवगछिया और खरीक को तैनात किया गया है। कहलगांव की ओर से आने वाले वाहनों को सबौर में रोका जाएगा। नवगछिया की ओर जाने वाले वाहनों को रोका नहीं जाएगा।

जगदीशपुर की ओर आने वाले वाहनों को प्रखंड कार्यालय के पूर्व रोक दिया जाएगा। वहीं बांका प्रशासन द्वारा भागलपुर-हंसडीहा रोड पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है।

chat bot
आपका साथी