हावड़ा से आने वाली ट्रेनों की हो रही सघन चेकिंग

भागलपुर। रेल पुलिस ने तस्करों पर नकेल कसने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए हावड़ा से आने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Nov 2017 02:59 AM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2017 02:59 AM (IST)
हावड़ा से आने वाली ट्रेनों की हो रही सघन चेकिंग
हावड़ा से आने वाली ट्रेनों की हो रही सघन चेकिंग

भागलपुर। रेल पुलिस ने तस्करों पर नकेल कसने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए हावड़ा से आने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में सघन चेकिंग की जा रही है। जनरल कोच से लेकर स्लीपर और एसी क्लास के बोगियों को खंगाला जा रहा है। इसके लिए बकायदा रेल पुलिस के जवान पीरपैंती से ही ट्रेन में सवार हो रहे हैं। शनिवार को हावड़ा से आने वाली पैसेंजर से लेकर एक्सप्रेस गाड़ियों के साधारण बोगियों की जांच की गई। रेल पुलिस के जवानों ने शौचालय से लेकर सीट के नीचे चेक किया। शनिवार को हावड़ा-राजगीर सवारी गाड़ी, हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस, हावड़ा-गया एक्सप्रेस में जवानों ने जांच की। लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि जिस तरह से ट्रेन से शराब की तस्करी पर विराम लगा दिया गया, उसी तरह हथियार की तस्करी भी खत्म कर दिया जाएगा। अवैध हथियार तस्करों पर नकेल कसने के लिए जवान पूरी तरह चौकस है।

तस्करों ने बदला तरीका

अवैध हथियार के धंधे से जुड़े हथियार तस्करों ने तस्करी का ट्रेंड बदल दिया है। पकड़े जाने के डर से अब ये लोग हथियार को साथ नहीं रखते। हथियार को उपर की सीट या शौचालय में रखकर यात्री सीट पर बैठे रहते हैं। अगर चेकिंग के दौरान अवैध हथियार नहीं पकड़ा जाता तो उसे आसानी से उतार लेते हैं।

chat bot
आपका साथी