15 जुलाई से चलेगी गोरखपुर टू देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, जानिए... इसकी खासियत Bhagalpur News

श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन गोरखपुर से 15 जुलाई से 14 अगस्त और देवघर से 16 जुलाई से 15 अगस्त तक होगा। इससे कांवरियों को सुविधा होगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 02:46 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 02:46 PM (IST)
15 जुलाई से चलेगी गोरखपुर टू देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, जानिए... इसकी खासियत Bhagalpur News
15 जुलाई से चलेगी गोरखपुर टू देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, जानिए... इसकी खासियत Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। पूर्वोत्तर रेलवे ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में पहुंचने वाले कांवरियों को सौगात दी है। मेला को लेकर गोरखपुर से मुंगेर, भागलपुर और बांका के रास्ते देवघर के लिए मेला स्पेशल चलेगी। मेला स्पेशल का परिचालन गोरखपुर से 15 जुलाई से 14 अगस्त और देवघर से 16 जुलाई से 15 अगस्त तक होगा। इसके चलने से उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ-साथ उत्तर बिहार के कांवरियों को सुल्तानगंज पहुंचने में काफी सहूलियत होगी। बुधवार को रेलवे ने सारिणी जारी कर दी है। 

ट्रेन संख्या 05010 गोरखपुर से 15 जुलाई से रात आठ बजे खुलेगी। चौरी-चौरा, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सिवान, एकमा, छपरा, छपरा कचहरी, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, महनार रोड, शाहपुर पटोरी, मोहीउद्दीन नगर, विद्यापति धाम, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय होते हुए सुबह 5.45 बजे मुंगेर पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन खुलेगी और 6.58 बजे सुबह सुल्तानंगज पहुंचेगी। 9.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यहां दस मिनट रुकने के बाद ट्रेन देवघर के लिए खुलेगी। बाराहाट (11.05)और बांका (12.45) बजे पहुंचेगी। 10 मिनट बांका में रुकने के बाद श्रावणी मेला स्पेशल देवघर के लिए चलेगी और 2.30 बजे देवघर पहुंचेगी।

शाम में देवघर से चलेगी रात में पहुंचेगी भागलपुर
वापसी में ट्रेन संख्या 05009 अप देवघर से 16 जुलाई से हर शाम 4.40 बजे शाम में चलेगी। भागलपुर रात 8.20 बजे पहुंचेगी। दस मिनट बाद यहां से चलेगी। यहां से चलने के बाद 8.55 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद रात 10.35 बजे मुंगेर पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के बाद श्रावणी मेला चलेगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल क्लास की 15 कोच है। गार्ड और ब्रेकवान मिलाकर 17 बोगियों की ट्रेन होगी।

chat bot
आपका साथी