गोड्डा विधायक अमित मंडल को हमलावरों ने कहा था बहुत बड़ा नेता बनते हो, राजनीति खत्म कर देंगे

भागलपुर स्थित आवास पर गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल हमला हुआ था। विधायक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। विधायक ने कहा कि हमलावरों ने कहा था ज्‍यादा बड़ा नेता मत बनो राजनीति ही खत्‍म कर देंगे। उनके मिलने लगातार बड़े नेता आ रहे हैं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 07:57 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 11:29 AM (IST)
गोड्डा विधायक अमित मंडल को हमलावरों ने कहा था बहुत बड़ा नेता बनते हो, राजनीति खत्म कर देंगे
विधायक से मिलने पहुंचेे पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। झारखंड के गोड्डा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल  के भागलपुर तिलकामांझी स्थित आवासीय परिसर में कातिलाना हमले को अंजाम देने वाले दो बदमाशों ने विधायक पर हमले से पूर्व भद्दी-भद्दी गालियां दे धमकी भी दी थी कि बहुत बड़ा नेता बनते हो, तुम्हारी राजनीति खत्म कर देंगे। बहुद दिनों से तुम्हे देख रहे हैं। इसके बाद हमलावरों ने लोहे की बनी नुकीले सामान से हमला बोला था। विधायक अचानक आवासीय परिसर में घुसे दो लड़कों को हमलावर होते देख शोर मचाते हुए उनसे लोहा भी लेते रहे। उनके शोर पर अंगरक्षक समेत घर के अन्य सदस्यों ने दौड़ लगाई तो उन्हें देख हमलावर परिसर से निकल कर भाग निकले। भागते समय हमलावरों ने ईंट-पत्थर से भी हमला करते खुद को बचाते भाग निकले थे। गुरुवार को केस के तफ्तीशकर्ता ने विधायक का पुर्नबयान लिया और मौका-ए-वारदात पर मौजूद अंगरक्षक और स्वजनों का भी बयान कलमबंद किया है। विधायक के आवासीय परिसर में सुरक्षा ²ष्टिकोण से तिलकामांझी थाने की सशस्त्र पुलिस तैनात कर दिया गया है। पुलिस सीसी कैमरे की फुटेज के मदद से हमलावर दो बदमाशों की पहचान करने में तिलकामांझी पुलिस बरारी और औद्यौगिक थाने की पुलिस से संपर्क साधा है।

गोड्डा के भाजपा विधायक से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री

गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल पर हुए जानलेवा हमले की खबर मिलने पर पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और बांका विधायक राम नारायण मंडल भागलपुर पहुंचे। वे तिलकामांझी स्थित आवास पर घायल विधायक अमित मंडल से मिलकर हालचाल जाना। गोड्डा विधायक ने कहा कि अपराधियों ने कायरतापूर्ण हरकत किया है। पूर्व में भी गोड्डा में बालू माफिया एवं राजनीतिक कारणों से हमला हो चुका है। हमारी लड़ाई असामाजिक तत्वों एवं माफियाओं के खिलाफ है, जो हमारे जान के दुश्मन हैं। पूर्व मंत्री ने कहा बिहार में सुशासन की सरकार है। भागलपुर पुलिस हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करेगी, ताकि पुलिस प्रशासन पर आम लोगों की विश्वसनीयता बनी रहे। जरूरत पडऩे पर वरिष्ठ अधिकारी से भी बात करूंगा। पुलिस के द्वारा हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्‍यक्ष संतोष कुमार, जिला महामंत्री देवव्रत घोष, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला प्रवक्ता पृथ्वीराज, गोड्डा के जिला परिषद अध्यक्ष निरंजन पोद्दार, विपीन कुमार, रुबी दास, पंकज कुमार सिंह, चन्दन ठाकुर, रोहित कुमार, संजय पासवान, बंटी शर्मा समेत दर्जनों लोग विधायक का हालचाल जाना। इसके पूर्व भागलपुर के भाजपा जिलाध्‍यक्ष रोहित पांडेय भी उनसे मिलने पहुंचे थे। रोहित पांडेय ने घटना की जानकारी प्रदेश अध्‍यक्ष डा संजय जायसवाल, नागेंद्र जी, पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कई मंत्री व पार्टी के प्रदेश के क्षेत्र स्‍तर के नेताओं को दी थी।  

विधायक ने दर्ज कराई प्राथमिकी

बुधवार की शाम तिलकामांझी स्थित पैतृक आवास पर हुए कातिलाना हमले में जख्मी गोड्डा भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल के लिखित बयान पर दो अज्ञात हमलावरों और बालू चोरों पर केस दर्ज किया गया है। दर्ज केस में विधायक ने स्पष्ट किया है कि उनपर हमला बिहार-झारखंड में सक्रिय बालू चोरों एवं राजनीतिक प्रतिस्पर्घा रखने वालों ने उनके मारने की साजिश हो सकती है। कातिलाना हमले से उनका परिवार दहशत में आ गया है। जान-माल की सुरक्षा को लेकर च‍िंतित हो गया है। विधायक अमित मंडल ने कहा है कि चुकी उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक और सामाजिक रही है। जिसको लेकर उन्हें समय-समय पर कई तरह के खतरों से गुजरना पड़ा है। विधायक ने दर्ज केस में इसबात का भी जिक्र किया है कि उन्हें स्थानीय स्तर पर भागलपुर जिला प्रशासन ने कोई सुरक्षा नहीं दी है। इसके लिए विधायक ने तिलकामांझी स्थित अपने पारिवारिक आवास की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध भी किया है ताकि वह स्वतंत्र मानसिक रूप से जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य कर सके।

chat bot
आपका साथी