गैस लदे वाहन ने रेल फाटक तोड़ा, परिचालन अस्त-व्यस्त, कॉशन पर चलीं ट्रेनें Bhagalpur News

10.50 बजे इंटरसिटी के गुजरने की सूचना पर गेटमैन फाटक बंद कर रहा था। तभी गनगनिया की तरफ से गैस लदा पिकअप वाहन जबरन रेल फाटक पार करने लगे।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 02:31 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 02:31 PM (IST)
गैस लदे वाहन ने रेल फाटक तोड़ा, परिचालन अस्त-व्यस्त, कॉशन पर चलीं ट्रेनें Bhagalpur News
गैस लदे वाहन ने रेल फाटक तोड़ा, परिचालन अस्त-व्यस्त, कॉशन पर चलीं ट्रेनें Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। गनगनिया-कल्याणपुर के बीच शुक्रवार को रेल फाटक तोड़कर अनियंत्रित पिकअप वैन का चालक भाग निकला। गेटमैन ने इसकी सूचना गनगनिया स्टेशन और कल्याणपुर को दी। सूचना मिलते ही अप और डाउन की ट्रेनों को कुछ देर पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया। फिर सतर्कता बरतते हुए कॉशन पर ट्रेनों को पार कराया गया। रेलवे ट्रैफिक और पीडब्ल्यूआइ की टीम सेफ्टी चेन लगाकर सभी पैसेंजर और सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन कराया।

दरअसल, 10.50 बजे इंटरसिटी के गुजरने की सूचना पर गेटमैन फाटक बंद कर रहा था। तभी गनगनिया की तरफ से गैस लदा पिकअप वाहन जबरन रेल फाटक पार करने लगे। गेटमैन के मना करने के बावजूद पिकअप का चालक नहीं माना और फाटक तोड़ते हुए रेल ट्रैक पार कर गया। फाटक को ठीक करने में रेलवे की टीम जुटी है। स्टेशन प्रबंधक को सेफ्टी रूल पालन करने का निर्देश दिया गया। विक्रमशिला एक्सप्रेस अप औऱ डाउन, मालदा इंटरसिटी, बांका एक्सप्रेस, किऊल भागलपुर पैसेंजर, जमालपर-रामपुर हाट पैसेंजर को कॉशन पर चलाया गया।

chat bot
आपका साथी