रेलवे की बड़ी सौगात, अमरनाथ, अंग और गरीब रथ सहित चार ट्रेनों को हरी झंडी

भारतीय रेल जम्मूतवी आनंद विहार टर्मिनल और बेंगलुरु जाने वाले रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। चार ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने की रेलवे बोर्ड ने दी सहमति। जोनल मुख्यालय तय करेगा समय-सारिणी और तिथि का निर्धारण।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 02:47 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 02:47 PM (IST)
रेलवे की बड़ी सौगात, अमरनाथ, अंग और गरीब रथ सहित चार ट्रेनों को हरी झंडी
लॉकडाउन में बंद भागलपुर की ट्रेनें धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है।

भागलपुर, जेएनएन। रेलवे ने मालदा मंडल के भागलपुर जंक्शन पर फिर मेहराबनी दिखाई है। लॉकडाउन में बंद भागलपुर की ट्रेनें धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है। इसी महीने से अमरनाथ एक्सप्रेस, गरीब रथ, अंग एक्सप्रेस और आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। रेलवे ने भागलपुर को चार ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी देकर बड़ी सौगात दी है। सभी ट्रेनें अभी स्पेशल बनकर चलेंगी। रेलवे बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। समय-सारिणी और तिथि का निर्धारण एक से तीन दिनों में जोनल मुख्यालय करेगा। सभी ट्रेनें अभी 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी। इन ट्रेनों के चलने से मुंगेर, लखीसराय, पटना जिले के यात्रियों को भी राहत मिलेगी। दरअसल, लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद है। अभी भागलपुर के दिल्ली, हावड़ा, सूरत के लिए कोविड स्पेशल बनकर चल रही हैं। मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। मंडल से कई और ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

फिर से शहरवासी कर सकेंगे माता वैष्णो देवी का दर्शन

अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन बंद होने के कारण भागलपुर के लोग माता वैष्णो देवी (जम्मू) का दर्शन करने नहीं जा रहे थे, फिर से भागलपुर-जम्मूतवी के बीच रेल सेवा बहाल हो गया है। अब भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी मिलने के बाद यात्रियों को राहत मिली है। इसी तरह बेंगलुरु के लिए यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस के चलने से खासकर छात्रों को सहूलियत होगी। भागलपुर के हजारों छात्र दक्षिण भारत के शहरों में पढ़ाई करते हैं।

दिल्ली के लिए हो जाएंगी पांच ट्रेनें

अभी दिल्ली के लिए ब्रह्मपुत्र मेल, विक्रमशिला एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस को कोविड स्पेशल बनकर चल रही हैं। लेकिन गरीब रथ और आनंद विहार-भागलपुर दिल्ली स्पेशल के चलने से भागलपुर के यात्रियों को यूपी और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को पांच ट्रेनें मिल जाएंगी। इससे काफी हद तक यात्रियों को सहूलियत होगी। गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलेगी।

मुख्‍य बातें

-02 ट्रेनें मिलने के बाद अब पांच गाडिय़ां हो जाएगी भागलपुर-दिल्ली के बीच

-02253/54-यशवंतुपर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस स्पेशल साप्ताहिक चलेगी

- 02406/05-आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन

-05098/97-जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस साप्ताहिक चलेगी

chat bot
आपका साथी