अब फरवरी तक नहीं चलेंगी चार जोड़ी रद ट्रेनें

कोहरे को लेकर पूर्व रेलवे की ओर से रद की गई चार जोड़ी ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है। फरक्का न्यू फरक्का सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस और अपर इंडिया अब फरवरी तक नहीं चलेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 02:20 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:12 AM (IST)
अब फरवरी तक नहीं चलेंगी चार जोड़ी रद ट्रेनें
अब फरवरी तक नहीं चलेंगी चार जोड़ी रद ट्रेनें

भागलपुर। कोहरे को लेकर पूर्व रेलवे की ओर से रद की गई चार जोड़ी ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है। फरक्का, न्यू फरक्का, सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस और अपर इंडिया अब फरवरी तक नहीं चलेंगी। इससे संबंधित सूचना जारी कर दी गई है। इन ट्रेनों की रद अवधि बढ़ने से भागलपुर के अलावा मुंगेर और लखीसराय जिले के यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे के अनुसार 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 27 फरवरी, 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 29 फरवरी, 13119 सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 फरवरी, 131120 आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह एक्सप्रेस 29 फरवरी, 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 28 फरवरी, 13413 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 29 फरवरी, 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस एक मार्च और 13414 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस दो मार्च तक नहीं चलेंगी।

---------------------

गरीब रथ 27 फरवरी तक सप्ताह में एक दिन कैंसिल

भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली त्रि-साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस भी 27 फरवरी तक सप्ताह में एक दिन नहीं चलेगी। गरीब रथ हर बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से और गुरुवार को भागलपुर से नहीं चलेगी।

------------

27 जुलाई तक चलेगी भागलपुर-सहरसा फास्ट पैसेंजर

भागलपुर। मुंगेर गंगा पुल के रास्ते पूर्व बिहार और कोसी के बीच चल रही भागलपुर-सहरसा फास्ट पैसेंजर का परिचालन अवधि रेलवे ने बढ़ा दी है। अब यह ट्रेन 27 जुलाई तक चलेगी। परिचालन अवधि बढ़ने से यात्रियों को राहत मिलेगी। इस ट्रेन के टाइमिंग और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी