रानीदियारा का 19 घर गंगा में विलीन, टपुआ में भी कटाव जारी

रानीदियारा और टपुआ गांव में गंगा का भीषण कटाव जारी है। रविवार को रानीदियारा के 19 घर नदी में विलीन हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 11:51 AM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 11:51 AM (IST)
रानीदियारा का 19 घर गंगा में विलीन, टपुआ में भी कटाव जारी
रानीदियारा का 19 घर गंगा में विलीन, टपुआ में भी कटाव जारी

भागलपुर। रानीदियारा और टपुआ गांव में गंगा का भीषण कटाव जारी है। रविवार को रानीदियारा के 19 घर नदी में विलीन हो गए। कटाव के कारण दोनों गावों में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। टपुआ गाव को बचाने के लिए ग्रामीण लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं पर कटाव थमने का नाम नहीं ले रहा। यही स्थिति रही तो पूरा गांव गंगा में समा जाएगा। कट चुका है आधा गांव

कटाव पीड़ित अनंत कुमार मंडल, गनोरी मंडल आदि ने कहा कि आधा गाव कट चुका है। कटाव नहीं रुका तो पूरे गांव का नामोनिशान मिट जाएगा। कटाव पीड़ितों के लिए अभी तक प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्हें जहां-तहां शरण लेना पड़ रहा है। हालांकि कुछ पीड़ितों को पॉलीथिन उपलब्ध कराया गया है पर यह काफी नहीं है। आम आदमी पार्टी की ओर से कटाव पीड़ितों को चूड़ा, गुड़, मोमबत्ती दिया-सलाई उपलब्धक कराया गया है। आप के जिलाध्यक्ष चिक्कू सिंह रघुवंशी, गौतम बिहारी, ब्रजेश कुमार, महेश सिंह, गौतम सरकार आदि लोगों की मदद कर रहे थे। टपुआ के ग्रामीण कर रहे हैं रतजगा

टपुआ में कटाव की निगरानी के लिए ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। पूर्व सरपंच भगवान मंडल, सुबोध यादव, कन्हैया लाल सिंह, अटल बिहारी, अमित कुमार सिंह, सुबोध मंडल आदि ने बताया कि जीवन में ऐसा कटाव नहीं देखा था। यदि टपुआ गाव कटा तो कई गावों पर कटाव का खतरा बढ़ जाएगा। अभी तक सरकार की ओर से गाव को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। दियारा विकास मंच के लोग गाव को बचाने में मदद के लिए पहुंचे थे। यह जानकारी मंच के संयोजक डॉ. विनीत रंजन ने दी है। विधायक ने किया निरीक्षण

इधर, विधायक रामविलास पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी सुजय कुमार सिंह, एसडीपीओ दिलनवाज अहमद, पीरपैंती के सीओ, राजद के जनार्दन आजाद ने टपुआ गांव में हो रहे कटाव का निरीक्षण किया। इधर, अंचल की ओर से मदद के नाम पर सिर्फ दो जेनरेटर की व्यवस्था की गई है। पूर्व जिला पार्षद मुरली यादव भी ग्रामीणों की मदद में लगे हैं। कहलगाव में गंगा खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई है। तीन घंटे में एक सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ रहा है। इनके घर गंगा में हुए विलीन

रानीदियारा में क्रांति यादव, अरुण यादव, नन्दलाल यादव, उमेश यादव, अशोक यादव, कारू यादव, ब्रह्मादेव मंडल, तारणी मंडल, भारत मंडल, बागेश्वर मंडल, राजकुमार मंडल, प्रवेश मंडल, अधिक मंडल, नीरज मंडल, कैलाश मंडल, बबलू मंडल, राजेन्द्र मंडल, नन्दकिशोर मंडल, तारा देवी आदि के घर की जमीन गंगा में कटकर विलीन हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी