विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के घर से मिले कई चोरों के फिंगर प्रिंट

विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के प्रवक्ता रवीश कुमार के हाउसिंग बोर्ड स्थित घर में चोरी की घटना को अंजाम देने मामले में पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 05:33 PM (IST)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के घर से मिले कई चोरों के फिंगर प्रिंट
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के घर से मिले कई चोरों के फिंगर प्रिंट

भागलपुर (जेएनएन)। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के प्रवक्ता रवीश कुमार के हाउसिंग बोर्ड स्थित घर में चोरी की घटना को अंजाम देने मामले में पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मगर उसने अब तक इस मामले में किसी के बारे में जानकारी नहीं दी है। वहीं गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर फोरेंसिक टीम के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट रवीश कुमार के घर पहुंचे। उन लोगों ने करीब दो घटे तक घर के अलग अलग हिस्सों से चोरों के फिंगर प्रिंट के निशान और नमूने एकत्र किए हैं। घटना में कई चोर शामिल थे। कई चोरों के मिले हैं पैरों के निशान

रवीश कुमार के घर को कई चोरों मिलकर खंगाला है। फोरेंसिक टीम को घटनास्थल से कई चोरों के पैरों के निशान मिले हैं। कई कमरों के अलमीराए ताला और गेट पर चोरों के उंगली के निशान पाए गए हैं। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने सभी नमूने जब्त कर लिए हैं। घटना की जानकारी पाकर रवीश के परिजन गुरुवार को ही भागलपुर पहुंच गए थे। वे लोग भी अभी चोरों द्वारा ले गए सामानों को मिला रहे हैं। ताकि नुकसान हुई संपत्ति का सही आकलन हो पाए। घटना के बाद बरारी पुलिस ने उस इलाके में गश्ती बढ़ा दी है। वहीं पुलिस के वरीय अधिकारी भी मामले की मानिटड्क्षरग कर रहे हैं। ताकि घटना का जल्द उद्भेदन हो सके। हाल ही में कितने शातिर निकले हैं जेल से पुलिस खंगाल रही रिकार्ड

पुलिस ने हाल ही में जमानत पर बाहर निकले शातिरों का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है। ताकि उन लोगों से भी कुछ जानकारी मिल सके। गौरतलब है कि वरीय अधिकारियों द्वारा बार बार इस बात का निर्देश दिया जाता है कि इलाके में जेल से जमानत पर बाहर निकलने वाले अपराधियों या शातिरों का आकड़ा वे अपडेट रखें। मगर वे लोग आदेश को दरकिनार कर अपना काम करते हैं। ऐसे में वे लोग जेल से बाहर आते ही घटना को अंजाम देना शुरू कर देते हैं और पुलिस को पता भी नहीं चलता। सीसीटीवी कैमरा नहीं रहने से हो रही परेशानी

पुलिस के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड के जिस इलाके में चोरी की घटना हुई है। उसके आसपास कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है। वहीं उस तरफ से आने जाने वाले कई रास्ते हैं। इस कारण पुलिस को चोर गिरोह को पकडऩे में परेशानी हो रही है। वहीं मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण बरारी पुलिस के हाथ पैर फूले हुए हैं। पुलिस कई पुराने शातिरों पर भी नजर बनाकर रख रही है। ताकि घटना को अंजाम देने वाले के बारे में कुछ जानकारी मिल पाए। वहींए एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि घटना स्थल का फोरेंसिक टीम द्वारा फिंगर पि्रंट का नमूना लिया गया है। कई चोरों के पैरों के निशान भी वहा से पाए गए हैं। मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है।

chat bot
आपका साथी