'बुनकरों के बिजली बिल बकाये की माफी का प्रस्ताव सरकार को भेजा'

प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा कि भागलपुर के बुनकर मेहनती हैं। उनके द्वारा तैयार कपड़े विदेशों में भी ख्याति प्राप्त कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jul 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 30 Jul 2017 03:01 AM (IST)
'बुनकरों के बिजली बिल बकाये की माफी का प्रस्ताव सरकार को भेजा'
'बुनकरों के बिजली बिल बकाये की माफी का प्रस्ताव सरकार को भेजा'

भागलपुर। प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा कि भागलपुर के बुनकर मेहनती हैं। उनके द्वारा तैयार कपड़े विदेशों में भी ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने एक वर्ष की अवधि में बुनकरों के लिए सबसे बड़ा काम यह किया है कि उनके बिजली बिल माफी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा।

आयुक्त शनिवार को बुनकर संघर्ष समिति द्वारा चंपानगर में आयोजित विदाई समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने पावरलूम के लिए किए गए सर्वे एवं उनका पंजीकरण किए जाने का भी उल्लेख किया। उन्होंने बुनकर पहचान पत्र का भी उल्लेख किया, जिससे बुनकरों को सरकार द्वारा उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल सके।

समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नेजाहत अंसारी ने की। आयोजन में देवाशीष बनर्जी, जुम्मन अंसारी, अयाज अली, सज्जन कुमार, प्रदीप लाल, जियाउर रहमान, गोपाल तांती व मीडिया प्रभारी अफजाल अंसारी ने सहयोग किया। समारोह में एसपी सिंह, एनके झा, विनोद ओसवाल व सिल्क बोर्ड के गहलौत साहब थे।

chat bot
आपका साथी