17 से 21 जुलाई तक दिल्ली नहीं कानपुर तक ही जाएगी फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन Bhagalpur News

फरक्का एक्सप्रेस के नहीं चलने का असर विक्रमशिला एक्सप्रेस पर पड़ेगा। भागलपुर से दिल्ली की ओर जाने के लिए प्रतिदिन विक्रमशिला और फरक्का एक्सप्रेस ही है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 01:03 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 01:03 PM (IST)
17 से 21 जुलाई तक दिल्ली नहीं कानपुर तक ही जाएगी फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन Bhagalpur News
17 से 21 जुलाई तक दिल्ली नहीं कानपुर तक ही जाएगी फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। मालदा टाउन से चलकर लखनऊ-कानपुर के रास्ते दिल्ली तक चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस 17 से 21 जुलाई तक दिल्ली नहीं जाएगी। कानपुर सेंट्रल और दिल्ली के बीच ट्रेन संख्या 13413/1314 और 13483/1384 फरक्का एक्सप्रेस रद रहेगी। इस अवधि तक फरक्का एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ही अप-डाउन करेगी। रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उत्तर रेलवे के नई दिल्ली-तिलक ब्रिज के बीच नन इंटरलॉकिंग का काम 14 से 20 जुलाई तक चलेगा। इस कारण फरक्का एक्सप्रेस को शॉट टर्मिनेट कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर किया गया है। रेलवे की ओर से 17 से 21 जुलाई तक दिल्ली तक का आरक्षण कराने वाले यात्रियों को मैसेज भेज दिया गया है। टिकट कैसिंल का चार्ज यात्रियों से नहीं लिया जाएगा।

विक्रमशिला एक्सप्रेस पर बढ़ेगा लोड

चार दिनों तक फरक्का एक्सप्रेस को दिल्ली तक रद कर दिए जाने से भागलपुर, जमालपुर और लखीसराय के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। फरक्का एक्सप्रेस के नहीं चलने का असर विक्रमशिला एक्सप्रेस पर पड़ेगा। भागलपुर से दिल्ली की ओर जाने के लिए प्रतिदिन विक्रमशिला और फरक्का एक्सप्रेस ही है। ऐसे में दिल्ली जाने वाले पैसेंजर की मुसीबतें बढ़ जाएगी।

chat bot
आपका साथी