मेयर की अनुपस्थिति में डिप्टी मेयर ने जारी कर दिया फरमान... फिर शुरू हो गई गुटबाजी

नगर निगम के सभागार में आयोजित सफाई व्यवस्था की बैठक हुई। बैठक में मेयर शामिल नहीं हुई। डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने स्वास्थ्य शाखा के साथ बैठक कर लिया। इसके बाद शुरू हुआ विवाद

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 07:48 PM (IST)
मेयर की अनुपस्थिति में डिप्टी मेयर ने जारी कर दिया फरमान... फिर शुरू हो गई गुटबाजी
मेयर की अनुपस्थिति में डिप्टी मेयर ने जारी कर दिया फरमान... फिर शुरू हो गई गुटबाजी

भागलपुर (जेएनएन)। नगर निगम में राजनीतिक समीकरण कब करवट ले लेगी इसका अंदाजा भी नही लगाया जा सकता है। कभी इस पाले तो कभी उस पाले। गुटबाजी का सीधा प्रभाव शहर के विकास पर प्रभाव पड़ रहा है। मेयर और डिप्टी मेयर के बीच दूरी एक बार फिर से बढ़ गई है। सोमवार को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मेयर और डिप्टी मेयर के बीच मतभेद हुआ था। जिसके बाद नए सिरे से गुटबाजी उभर कर सामने आयी।

मंगलवार को नगर निगम के सभागार में आयोजित सफाई व्यवस्था की बैठक में इसका असर रहा। बैठक में मेयर शामिल नहीं हुई। डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने अपनी अध्यक्षता में स्वास्थ्य शाखा के साथ बैठक कर लिया। इसमें अधिकांश मेयर गुट के पार्षद ही शामिल हुए। अब मेयर सीमा साहा ने बैठक पर सवाल खड़ा किया है।

उन्होंने कहा कि जब किसी बैठक में मेयर और नगर आयुक्त नहीं रहेंगे तो निर्णय का अनुपालन कौन करेगा। ऐसे बैठक का कोई औचित्य नहीं है। बैठक की सूचना नहीं दी गई है। डिप्टी मेयर का फोन आया था, लेकिन बात नहीं हो सकी। वहीं डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने बताया कि मेयर को बैठक की जानकारी दी गई थी। शाहकुंड स्थिति पैतृक आवास से आने में असमर्थता व्यक्त किया गया था। इस संबंध में स्वास्थ्य शाखा प्रभारी महेश साह ने बताया कि जोनल और वार्ड प्रभारी की बैठक नगर आयुक्त के निर्देश पर बुलाई गई थी। मेयर के व्हाट्सअप नंबर पर मंगलवार की सुबह सूचना भेजी गई थी।

chat bot
आपका साथी