Events in Bhagalpur Today, 8th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 8th January 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 07:19 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 07:19 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today, 8th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today, 8th January 2020, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 8th January 2020 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

आज बैंक और एटीएम रहेंगे बंद

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर जिले के सभी बैंक और एटीएम बंद रहेंगे। एटीएम बंद का का असर गुरुवार तक रहेगा। ऐसे में शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, राष्ट्रीय श्रमिक सम्मेलन के आह्वान पर ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ने हड़ताल का समर्थन किया है। वहीं, एसबीआइ इस हड़ताल में शामिल नहीं है। इस कारण बुधवार को एसबीआइ की सभी शाखाएं और एटीएम खुली रहेंगी। इधर, बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव अरविंद कुमार रामा ने बताया कि सुबह से ही हड़ताल को सफल बनाने के लिए जुलूस निकाले जाएंगे। इसमें सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी और अधिकारी शामिल रहेंगे। हड़ताल को ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीइए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआइबीओए), बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीइएफआइ), नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन और इंडियन नेशनल बैंक इंप्लाइज फेडरेशन (आइएनबीइएफ) का समर्थन मिला है।

आज डाक कर्मी करेंगे सांकेतिक हड़ताल

केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर डाक कर्मी बुधवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करेंगे। हड़ताल को सफल बनाने के लिए एक संयुक्त संघर्ष समिति गठित की गई है। समिति में मनोज कुमार झा, मुहम्मद मिनसार आलम, अजय आजाद, अनिल कुमार, मुहम्मद ओसामा, शिवनंदन यादव, अमर कुमार यादव, मनोज कापरी आदि शामिल किए गए हैं।

जुलूस : राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन मे बैककर्मियों का खलीफाबाग से, 10बजे

प्रदर्शन : आंगनबाडी सेविकाओं का डीएम कार्यालय सुबह, 11बजे

कार्यक्रम : फन एण्ड मस्ती देवी बाबू धर्मशाला में, 11.30 बजे

सम्मेलन : कहलगांव के टाउन हॉल में जदयू का सम्मेलन, 11 बजे

बैठक : भारतीय जनता पार्टी की, साईं इनटरनेशनल होटल में, 12 बजे। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री सह विधानपार्षद राधामोहन शर्मा रहेंगे। अध्यक्षता भागलपुर जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय करेंगे।

chat bot
आपका साथी